हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा देते एक फर्जी छात्र पकड़ा गया. पकड़ा गया छात्र दूसरे परीक्षार्थी के बदले एग्जाम दे रहा था.
मैट्रिक की परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग की अधिकारी लूदी कुमारी ने बताया कि हजारीबाग के बरसोत बरकट्ठा स्थित मैट्रिक के परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. दरअसल, परीक्षा सेंटर पर जो छात्र परीक्षा लिख रहा था वह किसी और परीक्षार्थी के बदले एग्जाम दे रहा था. पकड़ा गया फर्जी छात्र दूसरे का एडमिट कार्ड दिखाकर सेंटर के अंदर प्रवेश किया था. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए फर्जी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इधर, बोर्ड परीक्षा के प्रारंभ में ही जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि मैट्रिक-इंटर की बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जाएगी. छात्र ईमानदारी और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दें. ऐसे में सोमवार को मैट्रिक के विज्ञान विषय की परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी ने बताया कि इस बात की उन्हें जैसे ही भनक लगी, वैसे ही उन्होंने एग्जाम सेंटर पहुंचकर जांच की और फर्जी छात्र को बरही थाना के हवाले कर दिया गया.