हजारीबाग: जिला मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत को लेकर अभी भी जांच जारी है, लेकिन एसआईटी की जांच में सामने आए साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. इस जानकारी हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने दी है.
पतरातू डैम से मिला शव बरामद
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती की मौत की जांच को लेकर अब तक हजारीबाग पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या की है. अभी भी इस मामले में जांच जारी है.
इससे पहले हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा पूजा भारती का संदिग्ध अवस्था में 12 जनवरी को पतरातू डैम से शव बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर जॉइंट एसआईटी की टीम जांच कर रही है. एसआईटी टीम में हजारीबाग और रामगढ़ एसपी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में हो रही है मल्टी लेयर ऑर्गेनिक फार्मिंग, आईआईएम से पास आउट सिद्धार्थ सिखा रहे हैं गुर
जांच में मिले कई साक्ष्य
हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, जो साक्ष्य मिले हैं उसके अनुसार, यह बातें स्पष्ट हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में काफी संवेदनशीलता के साथ जांच की गई. एसआईटी टीम ने हजारीबाग, रांची, रामगढ़ और पतरातू में जांच किए हैं. जांच में कई साक्ष्य भी मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट हुआ है कि उसके साथ शारीरिक शोषण नहीं किया गया है और ना ही उसकी हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की तैयारी: पारंपरिक परिधानों में दिखीं मॉडल, महिला सुरक्षा की मांग को लेकर उठाई आवाज
मानसिक परेशानी आत्महत्या का कारण
एसआईटी जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बातें सामने आई है कि डूबने और दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई है. हजारीबाग डीआईजी ने यह भी जानकारी दी है कि छात्रा 10:05 के आसपास कॉलेज से निकली थी और अपना एप्रोन झाड़ी में फेंक दिया था. इसके बाद ऑटो से बस स्टैंड पहुंची और वहां से पतरातू गई. घटना स्थल पर उसका फेंका हुआ बैग और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. बैग की जांच करने के बाद कुछ हस्तलिखित कागज मिले हैं, जिसमें यह प्रतीत होता है कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी, लेकिन अभी हजारीबाग पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि मानसिक परेशानी का कारण क्या है. उसके कमरे से भी फटा हुआ कागज मिला है. उसे भी यह बात स्पष्ट होती है.
आत्महत्या के लिए पतरातू डैम का चयन क्यों
पूजा भारती ने आत्महत्या करने के लिए अपने मोबाइल फोन से सोसाइटी के पॉइंट की भी तलाश की थी. विभिन्न जलाशयों की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली, जिसमें पतरातू डैम भी शामिल है. इस बात की जानकारी भी हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने दी है. उनका यह भी कहना है कि उसके पास से दवा भी बरामद किया गया है, लेकिन आत्महत्या करने के लिए उसने पतरातू डैम का चयन क्यों किया गया, इसकी जांच की जा रही है. अभी भी एसआईटी ने कई विशेषज्ञ और जानकारों से मंतव्य मांगा है.
जांच टीम की कहानी पर सवाल
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार का कहना है कि एसआईटी जांच के दौरान उसके बैग से जो रस्सी मिली है, उसी रस्सी से उसके हाथ और पैर बंधे पाए गए हैं. कुछ उसी तरह की रस्सी उसके कमरे में कपड़ा फैलाने के लिए उपयोग में लाया गया था. रस्सी से कुछ इस तरह से हाथ और पैर बांधा पाया गया था. वे अलग-अलग टुकड़े में थे. ऐसे में स्पष्ट हो रहा है कि छात्रा ने खुद से अपना पैर और हाथ बांधा था. लेकिन खुद से अपना हाथ पैर मजबूती बांधना और फिर खुदकुशी करने की कहानी पर सवाल उठ रहे हैं.