हजारीबाग: बिजली व्यवस्था किसी भी संस्थान के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होती है. अगर मामला स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ा हो तो यह अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है कि ऐसी संस्थानों में अविलंब विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से विभाग कर सके, लेकिन इससे उलट हजारीबाग में स्थिति दिख रही है जहां विद्युत विभाग मेडिकल कॉलेज में बिजली आपूर्ति को लेकर प्रयासरत है.
लेकिन पीडब्ल्यूडी की ओर से उसे मदद नहीं मिल रही है, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले दिनों में कई स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होगी. यहां राज्य के कोने-कोने से छात्र छात्रा आकर पढ़ाई करेंगे. ऐसे में बिजली व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगी. वर्तमान समय में टेंपरेरी व्यवस्था की गई है, लेकिन अब विभाग दुरुस्त रूप से सेवा देने के लिए तैयारी कर रही है.
लेकिन सेवा देने के लिए विभाग को अड़चनों से भी गुजरना पड़ रहा है. पीडब्ल्यूडी ने बिजली आपूर्ति करने में सवाल खड़ा कर दिया है और काम भी रोक दिया गया है.
दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंडरग्राउंड केबलिंग करना है. ऐसे में सड़क के किनारे वाले हिस्से में काम चल रहा है, जहां विभाग का कहना है कि उसने एनओसी नहीं लिया है. इसलिए काम भी नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में नए दल भी चुनाव में ठोक रहे हैं ताल, बड़ी पार्टियों के लिए बन सकते हैं परेशानी का सबब
इसे लेकर अब विद्युत विभाग के पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि समस्या का समाधान हो और मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुचारू रूप से बिजली मिल सके. अब देखने वाली बात होगी पीडब्ल्यूडी कब बिजली विभाग को एनओसी देती है और कब यहां सुचारू रूप से काम शुरू हो पाता है.