हजारीबागः आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा पर भी कोरोना का असर दिखा. चैती छठ पूजा के संध्या अर्घ देने घाट पर काफी कम व्रति और श्रद्धालु पहुंचे, जबकि चैती छठ पूजा में सामान्यतः काफी भीड़ जुटती थी.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में बच्चों का भविष्य संवारने को आगे बढ़ रही महिलाएं, ट्रेनिंग लेकर शुरू करेंगी फूलों का कारोबार
पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है. इस संक्रमण का प्रभाव छठ पूजा पर भी पड़ा है. शहर के खजांची तालाब में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम दिखी. खजांची तालाब पर इक्का-दुक्का छठ व्रति और श्रद्धालु अर्घ देने पहुंचे थे. श्रद्धालु कहते है कि इस तालाब पर छठ पूजा के दौरान अच्छी खासी भीड़ जुटती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से लोग सचेत हैं. यही कारण है कि घाट पर छठ व्रतियों की भीड़ कम है. अधिकतर छठ व्रति अपने घरों में ही पूजा कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
कोरोना संक्रमण की बढ़ते खतरा को देखते हुए आम जनता जागरूक दिखी. आस्था के महापर्व छठ पूजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया, ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो.