हजारीबागः धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अपने एकदिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत हजारीबाग स्टेशन पहुंचे. डीआरएम आशीष बंसल ने हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के अलावा बानादाग रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया.
साल 2021 में भी हजारीबाग से रांची रेल लाइन बनकर तैयार नहीं हो पाएगी. 2020 के अंत तक रेल लाइन बनकर तैयार होने की बात कही जा रही थी. बुधवार को डीआरएम आशीष बंसल ने जानकारी दी कि कुछ कार्य शेष रह गए हैं. कई टनल पर अभी काम चल रहा है. इस कारण 2022 तक कार्य पूरा हो जाएगा. इसका अर्थ है कि इस साल भी लंबी दूरी की ट्रेन हजारीबाग से शायद नहीं चल पाएगी.
ये भी पढ़े- रामगढ़ को मिली 119 करोड़ की योजनाओं की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण
वहीं निरीक्षण करने के दौरान आशीष बंसल बानादाग रेलवे साइडिंग भी गए. जहां उन्होंने कई बिंदुओं पर निरीक्षण किया है. साथ ही साथ हजारीबाग रेलवे स्टेशन में निर्मित कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगह पर गड़बड़ियां देखी गयी है. जिसे दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.
साइडिंग से स्टेशन तक का निरीक्षण
आशीष बंसल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हजारीबाग से पैसेंजर ट्रेन कोडरमा जाती थी, उसका परिचालन भी बंद है. उसके परिचालन पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की डिमांड पर ट्रेन दी जा रही है. अभी कई मेल ट्रेन चल रहे हैं. अगर सरकार डिमांड करेगी, तो हम लोग पैसेंजर ट्रेन भी जल्द शुरू कर देंगे. वहीं 4 घंटे के निरीक्षण के दौरान आशीष बंसल ने रेलवे साइडिंग से लेकर रेलवे स्टेशन तक का निरीक्षण किया है. इस दौरान धनबाद रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.