ETV Bharat / state

हजारीबागः सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जिलास्तरीय समीक्षा बैठक, DC ने लगाई अधिकारियों की क्लास - हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अलग-अलग पंचायतों में हुए कार्यों की समीक्षा

हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अलग-अलग पंचायतों में हुए कार्यों की समीक्षा की गई. उपायुक्त भुवनेश प्रताप के नेतृत्व में हुए जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में बरकठ्ठा विधायक अमित यादव और बरही विधायक उमाशंकर अकेला समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उपायुक्त ने राजस्व संग्रह में कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

हजारीबागः सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, DC ने लगाई अधिकारियों की क्लास
दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:40 PM IST

हजारीबागः जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में आयोजित जनता दरबार के क्रम में प्राप्त शिकायतों और आवेदनों को लेकर जिला प्रशासन ने जिलास्तरीय समीक्षा की. जिसमें उपायुक्त ने सोमवार को कई पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारियों की क्लास लगायी है. साथ ही साथ कई पदाधिकारियों को हिदायत भी दी है, कि वह अपने कार्यों में प्रगति लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

दरअसल हेमंत सरकार 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम चला रही है. जिसमें पदाधिकारी गांव-पंचायत में पहुंचकर समस्या सुन रहे हैं और उनके निराकरण के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक जिला प्रशासन की ओर से 70 से अधिक जनता दरबार लगाया गया है. जिसमें प्रशासन को कई शिकायतें और आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन आवेदनों को लेकर क्या कार्रवाई की गई है इसे लेकर समीक्षा बैठक की गई. नगर भवन में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में यह समीक्षा कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव सहित कई जिलास्तरीय पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सेवक, अंचलाधिकारी और बीडीओ उपस्थित हुए.

और पढ़ें- जेल में बंद नक्सली कानू मुंडा पर फिल्म बनने का विरोध, नागरिक सुरक्षा समिति ने जिला प्रशासन को सौंपा मांग पत्र

कार्यों की समीक्षा

उपायुक्त ने राजस्व संग्रह में कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. शौचालय निर्माण नहीं होने की भी शिकायत उपायुक्त को मिली है. मामले में उपायुक्त ने जांच का आदेश भी दिया है. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे समीक्षा कार्यों से जनता की समस्या का समाधान का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ जो विकास योजना धरातल पर नहीं उतरी है उसे लेकर तेजी लाने को कहा गया है. बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने मौके पर कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जिसके माध्यम से पदाधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि एक मंच पर एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया जाएगा. वहीं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि समीक्षा कार्य किए गए हैं, इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. आने वाले समय में इसका लाभ जनता को मिलेगा.

हजारीबागः जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में आयोजित जनता दरबार के क्रम में प्राप्त शिकायतों और आवेदनों को लेकर जिला प्रशासन ने जिलास्तरीय समीक्षा की. जिसमें उपायुक्त ने सोमवार को कई पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारियों की क्लास लगायी है. साथ ही साथ कई पदाधिकारियों को हिदायत भी दी है, कि वह अपने कार्यों में प्रगति लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

दरअसल हेमंत सरकार 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम चला रही है. जिसमें पदाधिकारी गांव-पंचायत में पहुंचकर समस्या सुन रहे हैं और उनके निराकरण के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक जिला प्रशासन की ओर से 70 से अधिक जनता दरबार लगाया गया है. जिसमें प्रशासन को कई शिकायतें और आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन आवेदनों को लेकर क्या कार्रवाई की गई है इसे लेकर समीक्षा बैठक की गई. नगर भवन में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में यह समीक्षा कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव सहित कई जिलास्तरीय पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सेवक, अंचलाधिकारी और बीडीओ उपस्थित हुए.

और पढ़ें- जेल में बंद नक्सली कानू मुंडा पर फिल्म बनने का विरोध, नागरिक सुरक्षा समिति ने जिला प्रशासन को सौंपा मांग पत्र

कार्यों की समीक्षा

उपायुक्त ने राजस्व संग्रह में कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. शौचालय निर्माण नहीं होने की भी शिकायत उपायुक्त को मिली है. मामले में उपायुक्त ने जांच का आदेश भी दिया है. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे समीक्षा कार्यों से जनता की समस्या का समाधान का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ जो विकास योजना धरातल पर नहीं उतरी है उसे लेकर तेजी लाने को कहा गया है. बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने मौके पर कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जिसके माध्यम से पदाधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि एक मंच पर एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया जाएगा. वहीं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि समीक्षा कार्य किए गए हैं, इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. आने वाले समय में इसका लाभ जनता को मिलेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.