ETV Bharat / state

हजारीबागः WHO, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर की चर्चा - हजारीबाग में कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक

हजारीबाग जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक और डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जरूरी विचार-विमर्श किया. साथ ही लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की.

corona virus.
कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:06 PM IST

हजारीबागः शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर जिला प्रशासन बहुत चिंतित नजर आ रहा है. इसी के मद्देनजर सोमवार को जिले में विभिन्न पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर बनाई जाने वाली रणनीति पर मंथन किया.

कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इस बात की पुष्टि डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी डॉक्टर दीपक ने की है. इसी को लेकर सोमवार को जिले के समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक और डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में विचार विमर्श किया गया कि आखिर शहरी क्षेत्र में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है और इसे कैसे रोका जाए. साथ ही कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने पर भी विचार किया गया.

कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता में रिम्स के अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना के बिगड़ते हालात पर की चर्चा

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी डॉक्टर दीपक ने कहा कि वह लोग सरकार और स्वास्थ्य विभाग के जारी निर्देशों के तहत कार्य कर रहे हैं. लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा और मास्क का उपयोग नहीं किया जाएगा तो सभी खतरे में पड़ सकते हैं. इस संक्रमण से छुटकारा कैसे मिलेगा, इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब आम जनता के पास ही है. आम जनता जितना अधिक लोगों से दूरी बनाएंगे उसी तरह वो संक्रमण से भी दूर रहेंगे.

हजारीबागः शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर जिला प्रशासन बहुत चिंतित नजर आ रहा है. इसी के मद्देनजर सोमवार को जिले में विभिन्न पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर बनाई जाने वाली रणनीति पर मंथन किया.

कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इस बात की पुष्टि डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी डॉक्टर दीपक ने की है. इसी को लेकर सोमवार को जिले के समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक और डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में विचार विमर्श किया गया कि आखिर शहरी क्षेत्र में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है और इसे कैसे रोका जाए. साथ ही कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने पर भी विचार किया गया.

कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता में रिम्स के अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना के बिगड़ते हालात पर की चर्चा

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी डॉक्टर दीपक ने कहा कि वह लोग सरकार और स्वास्थ्य विभाग के जारी निर्देशों के तहत कार्य कर रहे हैं. लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा और मास्क का उपयोग नहीं किया जाएगा तो सभी खतरे में पड़ सकते हैं. इस संक्रमण से छुटकारा कैसे मिलेगा, इस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब आम जनता के पास ही है. आम जनता जितना अधिक लोगों से दूरी बनाएंगे उसी तरह वो संक्रमण से भी दूर रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.