हजारीबाग: हजारीबाग में दो समुदाय के बीच में मामूली से विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है. इसके चलते पुलिस को क्षेत्र में कैंप करना पड़ रहा है. इधर इस मामले में पुलिस ने 13 उपद्रवियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-उपद्रव से परेशान दलित समाज का गांव से पलायन, कलेक्टर के समझाने के बाद लौटे वापस
हजारीबाग कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव में सोमवार शाम दो समुदायों के बीच उपजे विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इधर, पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी में गांव के अन्य लोग भी शामिल हो गए, जिससे स्थिति बिगड़ गई.
विवाद में लगभग 3 से 4 लोगों को चोट लगी है. पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है उसमें सुजीत मेहता, मासूम मेहता, राहुल कुमार मेहता, नितीश कुमार मेहता, आकाश कुमार, सिकेंदर प्रसाद मेहता, कुलदीप मेहता, गुलाम मुस्तुफा, एहसान अंसारी, मो.अख्तर, इसराफिल अंसारी, अरबाज अंसारी, मो.इसहाक व इरशाद अंसारी शामिल हैं. कटकमसांडी थाने में कांड अंकित कर उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस लुपुंग गांव में कैंप कर रही है.