हजारीबागः उतरी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज ने अपने कार्यालय में रेंज के सभी जिले के एसपी के साथ बैठक की. बैठक में रेंज के हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह के एसपी शामिल हुए. घंटों चली मैराथन बैठक में एससी, एसटी एक्ट के लंबित मामले को जल्द निपटाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है.
बैठक के दौरान सभी एसपी को कई अहम निर्देश भी दिए गए हैं. डीआईजी कंबोज ने अपने जिले के पुलिस लाइन को अपडेट करने के साथ-साथ नियमित पीटी परेड संचालित करने और अपराध के अनुसंधान में तेजी लाने का भी खास निर्देश जारी किया है. बता दें कि हाल के दिनों में रेंज के अंदर के जिलों में अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार दो भाइयों को पिकअप वैन ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर
इसी क्रम में कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इस कारण ये बैठक काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, इस बैठक के जरिए डीआईजी कंबोज ने सभी को ये आदेश निर्गत किए हैं कि अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने के लिए काम करें.