हजारीबाग: उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मंगलवार को सूचना भवन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इसमें उन्होंने प्रत्येक विभाग की तरफ से चल रहे कार्य और लक्ष्य प्राप्ति पर समीक्षा की गई.
उपायुक्त ने कार्य प्रगति पर विस्तार से की चर्चा
हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों से कार्यप्रणाली, लक्ष्य और कार्य प्रगति पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही वर्तमान स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिए. दरअसल, नवनियुक्त उपायुक्त जानना चाहते हैं कि जिले में कौन-कौन से सरकारी योजना चल रही है और उसका वर्तमान स्थिति क्या है.
गरीब कल्याण रोजगार अभियान
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 125 दिवस रोजगार सुनिश्चित करना, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन योजना के लाभुकों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना, पशुपालन विभाग की संचालित योजनाओं के लाभुकों के चयन पर पारदर्शिता रखना प्रगतिशील और प्रशिक्षित पशुपालकों को चिन्हित करना मुख्य जिम्मेवारी है. उन्होंने पशुपालन पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि पशुओं की देखरेख और टीकाकरण में महिला समूह और सखी मंडलों को प्राथमिकता दें.
इसे भी पढ़ें-निबंधन कार्यालय को नहीं हुआ राजस्व का नुकसान, अनलॉक में 1216 जमीन और फ्लैट का हुआ निबंधन
आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ
मौके पर समाज कल्याण के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ पोषक क्षेत्र के जरूरतमंदों को मिले बच्चों, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों को पोषक आहार समय पर मिले. वहीं उन्होंने सरकारी भवनों में शत प्रतिशत बिजली मीटर लगाया जाना सुनिश्चित करने की बात कही है. साथ ही साथ शिक्षा विभाग में बेहतर तरीका से कार्य करने के लिए पदाधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जा रहा कोविड-19 टेस्ट के प्रगति रिपोर्ट की भी जानकारी ली और स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया कि टेस्ट करने में गति लाएं ताकि बैक लॉक न लगे. बैठक के दौरान हजारीबाग उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, एसडीओ मेघा भरद्वाज भी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने इन दोनों पदाधिकारियों से भी विकास योजना की विस्तृत जानकारी ली.