हजारीबाग: हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में चार लोगों को पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम से मोबाइल पर कॉल कर और संदेश भेज कर करोड़ों रुपए सहयोग राशि तीन दिन के अंदर देने की मांग की है. नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि उक्त चारों लोगों ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे दी गई है. इधर, लेवी के लिए धमकी देने का मामला सार्वजनिक होने के बाद लोगों में दहशत है.
एक ही दिन अलग-अलग समय में चार लोगों को मिली है धमकीः 16 जनवरी की शाम 5:46 बजे शंकर यादव के मोबाइल के वाट्सअप पर नंदू जी के नाम से चिठ्ठी भेजी गई. जिसमें एक करोड़ रुपए की मांग की गई है. वहीं धीरज केशरी उर्फ बंटू केशरी के मोबाइल पर शाम 6:02 बजे फोन आया और दो करोड़ रुपए की मांग की गई. इसके अलावे सिकंदर गुप्ता के मोबाईल पर शाम 5:48 बजे फोन आया और उससे 50 लाख रुपए की मांग की गई और शाम 5:59 बजे कुलेश्वर साव से भी मोटी रकम की मांग की गई है. इस धमकी भरी चिट्ठी की सूचना चौपारण पुलिस को मिलते ही पुलिस इसकी वास्तविकता की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः पुलिस का मानना है कि चौपारण इलाके में पीएलएफआई की कोई गतिविधि नहीं है. फिर भी मामले की गहन जांच कर इसकी सच्चाई का खुलासा किया जाएगा. इधर, पीड़ितों की सूचना पर थाना प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जिला पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई है. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सअप कॉल कर बताया गया कि आपको पीएलएफआई संगठन का पोस्टर मोबाइल पर भेजा गया है. संगठन को आर्थिक मदद करें अन्यथा आप पर फौजी कार्रवाई की जाएगी.
29 दिसंबर को जिले के चौपारण में पत्रकार की दुकान पर हुई थी फायरिंगः बता दें कि विगत 29 दिसंबर को चौपारण के एक पत्रकार की बंद दुकान पर गोलीबारी की गई थी. मामले में पीएलएफआई का हाथ होने की बात कही जा रही थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पटना जिले से तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.