ETV Bharat / state

हजारीबाग में पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती - हजारीबाग क्राइम न्यूज

हजारीबाग में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आलम यह है कि पत्रकार भी अब सुरक्षित नहीं है. हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत कदमा में अज्ञात अपराधियों ने एक निजी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर जानलेवा हमला किया है.

attack on journalist in Hazaribag
घायल पत्रकार विवेक सिंह
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:07 PM IST

हजारीबाग: एक निजी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें अपराधियों ने छुरा से वार किया है. जिससे उसकी पीठ और चेहरे पर गहरे चोट के हैं. डॉक्टरों ने 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद उसका सफल ऑपरेशन किया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उसके घर के सामने कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. जब विवेक सिंह बीच-बचाव करने गए तो अपराधियों ने उसे ही पीट डाला. आलम यह रहा कि वह खुद को बचाने के लिए घर की ओर भागा तो अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हे छुरा से मारकर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उन्हें हजारीबाग के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया है. मामले को लेकर हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी टिप्पणी करते हुए जिला प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया है कि यहां कानून व्यवस्था ठप हो गई है. मामले को लेकर हजारीबाग के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम लोग बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ेंगे.

घटना के बाद कई सामाजिक संगठन और राजनेताओं ने घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की धरपकड़ करने की मांग की है. अब देखने वाली बात होगी पुलिस अपराधियों को कब पकड़ पाती है.

हजारीबाग: एक निजी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हुए हैं. उन्हें अपराधियों ने छुरा से वार किया है. जिससे उसकी पीठ और चेहरे पर गहरे चोट के हैं. डॉक्टरों ने 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद उसका सफल ऑपरेशन किया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उसके घर के सामने कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. जब विवेक सिंह बीच-बचाव करने गए तो अपराधियों ने उसे ही पीट डाला. आलम यह रहा कि वह खुद को बचाने के लिए घर की ओर भागा तो अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हे छुरा से मारकर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उन्हें हजारीबाग के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया है. मामले को लेकर हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी टिप्पणी करते हुए जिला प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया है कि यहां कानून व्यवस्था ठप हो गई है. मामले को लेकर हजारीबाग के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम लोग बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ेंगे.

घटना के बाद कई सामाजिक संगठन और राजनेताओं ने घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की धरपकड़ करने की मांग की है. अब देखने वाली बात होगी पुलिस अपराधियों को कब पकड़ पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.