हजारीबाग: कोर्रा थाना अंतर्गत नगवा चूरचू स्थित पत्थर खदान से शव बरामद किया गया है. शव की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई है. युवक 8 फरवरी से लापता था जिसकी सूचना परिजनों ने थाने को दी जिसके बाद शव बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की चुनी हुई सरकार की शक्ति LG के हाथों में सौप रहा केंद्र: चौधरी अनिल
तीन लोगों पर लगा हत्या का आरोप
मृतक रंजीत कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले फल का व्यवसायी था, बाद में खेती बाड़ी का काम शुरू किया था. पुलिस ने शव जब्त हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है. स्थानीय और मृतक के परिजनों ने नगवा चूरचू के तीन लोगों के साथ मारपीट की है. आरोप है कि इन अपराधियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. मारपीट करने के बाद स्थानीय ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. हजारीबाग पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है जिन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी इसके बाद न्याय संगत कार्रवाई किया जाएगा.
मृतक के बदन में कई गंभीर चोट के निशान भी हैं. जानकारी के अनुसार मृतक 8 फरवरी की रात अपने दोस्तों के साथ किसी होटल में खाना खाया था. उन्ही दोस्तों में से एक को आज ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया गया है.