हजारीबाग: जिले की बड़ा झील में 11 मार्च को डूबे युवक दिलीप मलिक का शव सोमवार बरामद किया गया है. शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम रांंची से पहुंची थी, लेकिन 72 घंटे की मशक्कत के बाद भी टीम शव निकालने में असफल रही. वहीं, सोमवार को उसका शव झील में देखा गया.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
नहाने के दौरान हुआ हादसा
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिलीप मलिक 11 मार्च को झील किनारे नहा रहा था और इसी बीच वह तैरने के लिए झील में कूद गया और फिर वापस नहीं निकला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और जिला प्रशासन ने रांची एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम ने हजारीबाग पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.