ETV Bharat / state

युवक का शव बरामद, 14 अक्टूबर से लापता था कुलदीप महतो - हजारीबाग में युवक का शव मिला

हजारीबाग में बड़कागांव थाना इलाके से लापता युवक का शव बरामद किया गया. युवक की शिनाख्त केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बारियातू पंचायत के नावाडीह टोला निवासी सरहुल महतो का 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप महतो के रूप में हुई.

dead-body-of-missing-youth-found-in-hazaribagh
लापता युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:16 AM IST

बड़कागांव,हजारीबाग: बड़कागांव थाना के पीछे गुरु चट्टी स्थित गुरगुटिया टोला में बांस के झाड़ियों से बरामद शव की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बारियातू पंचायत के नावाडीह टोला निवासी सरहुल महतो का 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप महतो के रूप में हुआ. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हजारीबाग से शव का अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गए. मृतक के पिता ने केरेडारी थाना में पुत्र के गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराया था.

dead-body-of-missing-youth-found-in-hazaribagh
लापता युवक का शव बरामद

इसे भी पढ़ें- प्रैक्टिकल के नाम पर सोशियोलॉजी प्रोफेसर ने की अवैध वसूली, वीडियो वायरल होने पर विद्यार्थियों का हंगामा

मृतक के पिता ने बताया कि 14 अक्टूबर 2020 को सुबह में उसके पुत्र घर से निकला और तक घर नहीं लौटा. इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या और 217/2020 धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि शव की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बरियातू निवासी सरहुल महतो के पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में की गई है. वह 14 अक्टूबर से घर से लापता था. शव को हजारीबाग सदर अस्पताल से पहचान कर परिजन ले आए हैं.

बड़कागांव,हजारीबाग: बड़कागांव थाना के पीछे गुरु चट्टी स्थित गुरगुटिया टोला में बांस के झाड़ियों से बरामद शव की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बारियातू पंचायत के नावाडीह टोला निवासी सरहुल महतो का 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप महतो के रूप में हुआ. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हजारीबाग से शव का अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गए. मृतक के पिता ने केरेडारी थाना में पुत्र के गुमशुदगी की सनहा दर्ज कराया था.

dead-body-of-missing-youth-found-in-hazaribagh
लापता युवक का शव बरामद

इसे भी पढ़ें- प्रैक्टिकल के नाम पर सोशियोलॉजी प्रोफेसर ने की अवैध वसूली, वीडियो वायरल होने पर विद्यार्थियों का हंगामा

मृतक के पिता ने बताया कि 14 अक्टूबर 2020 को सुबह में उसके पुत्र घर से निकला और तक घर नहीं लौटा. इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या और 217/2020 धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि शव की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बरियातू निवासी सरहुल महतो के पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में की गई है. वह 14 अक्टूबर से घर से लापता था. शव को हजारीबाग सदर अस्पताल से पहचान कर परिजन ले आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.