हजारीबागः कोर्रा थाना क्षेत्र के मटवारी गांव का रहने वाला लेफ्टिनेंट कुमार राहुल पिछले दिनों एक महिला की जान बचाने में शहीद हो गए. मंगलवार को शहीद लेफ्टिनेंट के पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ पैतृक गांव पहुंचा, जहां सेना की ओर से सलामी दी गई. इसके साथ ही परिवार और गांव के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद शहीद लेफ्टिनेंट का अंतिम दाह संस्कार हजारीबाग स्थित मुक्तिधाम में किया गया.
यह भी पढ़ेंःखंडहर में तब्दील होता हजारीबाग का वैभवशाली इतिहास, वजूद की जंग लड़ रहा पदमा किला
हजारीबाग के रहने वाले लेफ्टिनेंट कुमार राहुल गोवा नवल बेस में तैनात थे. जल सेना में सेवा देने के दौरान एक महिला की जान बचाने में शहीद हो गए. शहीद लेफ्टिनेंट के परिजनों ने बताया कि 5 ऑफिसर घूमने के लिए गोवा गए थे. गोवा में ही एक महिला को बचाने के दौरान ट्रेन के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना 10 अप्रैल की है.
भारत माता की नारे से गूंजा इलाका
पार्थिव शरीर हजारीबाग पहुंचा, तो वंदे मातरम और भारत माता की जय से पूरा इलाका गूंज उठा. शहीद लेफ्टिनेंट के पिता ने कहा कि जिस दिन उनका बेटा सेना में गया था. उन्होंने उसी दिन उसे देश के लिए समर्पित कर दिया था. उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. वहीं, ग्रामीणों ने भारत माता, शहीद जवान अमर रहें, वंदे मातरम आदि नारे लगाते हुए पार्थिव शरीर को हजारीबाग स्थित मुक्तिधाम लाया गया, जहां विधि विधान के साथ अंतिम दाह संस्कार किया गया.