हजारीबाग: जिले की उप विकास आयुक्त विजया जाधव फोन के जरिए आम लोगों की समस्याएं सुनी. डीडीसी ने विकास से संबंधित समस्या सुनने की व्यवस्था की थी, लेकिन आम जनता जिस समस्या से हर रोज परेशान होती है, उन समस्याओं को अधिकारी के सामने रखा गया.
मनचलों की छेड़खानी से परेशान छात्रा
डीडीसी विजया जाधव को कॉलेज की छात्राओं ने शिकायत की कि उन्हें कॉलेज आने-जाने के क्रम में छेड़खानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और पढ़ाई लिखाई भी बाधित होती है. महिलाओं ने भी टेलीफोन के जरिए अपनी समस्याएं रखी. वहीं, उप विकास आयुक्त को हजारीबाग वासियों ने बिजली, पेयजल, घटिया सड़क निर्माण से जुड़ी समस्या रखी.
यातायात की समस्याओं से लोगों ने कराया रूबरू
हजारीबाग शहर में यातायात से जुड़ी समस्याओं को भी लोगों ने रखा और कहा कि शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब हजारीबाग में ट्रैफिक की समस्या न हो. खास करके झंडा चौक और अन्नदा चौक में हमेशा ट्रैफिक की समस्या होती है.
समस्याओं पर DDC का रिएक्शन
समस्याओं पर विजया जाधव ने कहा कि यह अच्छे संकेत हैं कि लोग अब शिकायत भी कर रहे हैं. क्योंकि पहले शिकायतें कम आया करती थी. इस कारण अधिकारी पहल नहीं कर पाते थे, लेकिन अब शिकायतें आ रही हैं. इस कारण उनका निराकरण भी हो रहा है.