हजारीबाग: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल कर्जन ग्राउंड का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट किया कि उल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के नियमों का उसका पालन करना आवश्यक है.
क्या कहते हैं उपायुक्त
मौके पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय कर्मी कोविड-19 को लेकर आवश्यक सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. कर्जन ग्राउंड के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनर और सेनेटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस विभाग को पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने सहित मैदान पर अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने में पूरी तरह फेल झारखंड सरकार : जयंत सिन्हा
सामाजिक दूरी का करें पालन
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी नहीं होंगे और उपस्थित सभी अधिकारी और परेड में भाग ले रहे जवान पूरे कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान वे सामाजिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग, मास्क और सेनेटाइजर प्रयोग करेंगे. साथ ही किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक भीड़ नहीं उत्पन्न होना सुनिश्चित करेंगे.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया, जिलास्तरीय पदाधिकारी और अन्य कर्मी मौजूद थे.