हजारीबाग: जिले में मंगलवार से शुरू होने वाले सूर्यकुंड मेले का उद्घाटन मकर सक्रांति के मौके पर होगा. मेले के उद्घाटन से पहले जिले के उपायुक्त भुनेश्वर प्रताप सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त ने बिजली, ट्रैफिक, कुंडों की सफाई सहित आपदा को लेकर स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष कृति बाला लकड़ा को कई निर्देश दिए. उपायुक्त ने मेले में आयोजक को सीसीटीवी कैमरे को लगने का निर्देश दिया.
हर वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर हजारीबाग के सूर्यकुंड के पास 15 दिनों के मेले का आयोजन किया जाता है. सूर्यकुंड मेला को झारखंड का दूसरे सबसे बड़े मेले के रूप में जाना जाता है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.