हजारीबाग: बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक उमाशंकर अकेला को बुधवार न्यायालय से जमानत मिल गई है. गुरुवार को कोडरमा जेल से रिहाई होते ही पूर्व विधायक के स्वागत में सैकड़ों उत्साहित समर्थक जुटे. कोडरमा से चौपारण स्थित घर जाने के दौरान उमाशंकर अकेला को जिले के ब्लॉक मोड़ और चतरा मोड़ के पास समर्थकों ने आतिशबाजी कर गर्मजोशी से स्वागत किया.
चंदवारा थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक विवाद के एक मामले में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला को 9 अक्टूबर को जेल भेजा गया था. जिसके बाद गुरुवार को जेल से रिहाई मिलने के बाद उनके उत्साहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए सैकड़ों चार पहिया वाहनों से कोडरमा मंडलकारा पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व विधायक जेल से चौपारण स्थित अपने आवास जाने के उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निकले. घर जाने के क्रम में पूर्व विधायक को जिले के केंदुआ मोड़, चैती मोड़, ब्लॉक मोड़ और चतरा मोड़ पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया.
बता दें कि पूर्व भाजपा विधायक उमाशंकर अकेला को चंदवारा में हुए रवि कुमार की हत्या मामले में न्याय के लिए प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 11 सितंबर 2016 को रवि कुमार की बॉडी की दोबारा पोस्टमार्टम की मांग कर रहे अकेला सहित 14 लोगों पर चंदवारा थाना में तत्कालीन सीओ नंदकुमार राम के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें:- समीर उरांव का दावा, जनता सरकार के काम पर करेगी वोट, 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करेगी बीजेपी
इधर, पूर्व विधायक की रिहाई के बाद से बरही विधानसभा की राजनीति पूरी तरह से गर्म हो गई है. भाजपा के घोर विरोधी रहे वर्तमान बरही विधायक मनोज कुमार यादव कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बरही से टिकट के दावेदारी के लिए दोनों के बीच मामला बिगड़ सकता है. हालांकि अभी पार्टी को इसपर फैसला लेना बाकी है.