हजारीबाग: झारखंड सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के लिए दो बजे के बाद बाजार दुकान बंद रखने की घोषणा कर रखी है, लेकिन बरही और चौपारण में इसका पालन नहीं हो रहा है. यही नहीं बाजारों में सोशल डिस्टेन्स का भी पालन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- पलामूः MMCH में भर्ती मरीज बेहाल, परिजनों को करना पड़ रहा दवा और ऑक्सीजन का इंतजाम
पुलिस पेट्रोल पार्टी से भी बेफिक्र
कोरोना के गाइडलाइनों के आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशाशन के जिम्मे है, लेकिन 2 बजे के पहले चौपारण में पेट्रोलिंग पार्टी सड़कों पर घूमती नजर तो आ जाती हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों में खौफ नहीं दिख रहा है. बाजार बंद नहीं किए जा रहे, कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लघंन किया जा रहा है.