हजारीबाग: 3 दिनों तक चलने वाले जितिया पर्व को लेकर बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है. इस पर्व के तीसरे दिन 9 तरह की सब्जी बनाकर पूजा की जाती है. इस कारण सब्जी बाजार में भी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं सब्जी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है.
नौ तरह की सब्जी बनाने का नियम
झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जितिया पर्व का खासा महत्व है. 3 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का गुरुवार को दूसरा दिन है. आज महिलाएं निर्जला उपवास रखकर अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. साथ ही साथ परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी मृत्यु हो गई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करती हैं.
पर्व के तीसरे दिन महिलाएं घर में 9 तरह की सब्जी बनाकर पारण करती हैं. ऐसे में हजारीबाग के बाजार में सब्जी की भरमार दिख रही है और ग्राहक पहुंच भी रहे हैं. हालांकि इस महंगाई में पहले जैसी भीड़ तो नहीं दिख रही है, लेकिन पर्व की महत्ता को देखते हुए समाज का हर एक तबका अपने बजट के अनुसार सब्जी भी खरीद रहा है.
सब्जी बेचने वाली महिला बताती है कि वे लोग इस पर्व को काफी धूमधाम के साथ मनाती हैं और नियम का पालन करती हैं क्योंकि यह अपने बच्चे के लिए होता है. वहीं निर्जला उपवास के अगले दिन लोग अपने पितृ को माड़ देते हैं. वहीं खरीदार भी बोलते हैं कि बाजार में सब्जी का भाव थोड़ा अधिक जरूर है, लेकिन जिस तरह का पर्व है ऐसे में अगर दो पैसा अधिक लगता भी है तो किसी भी तरह की परेशानी उन लोगों को नहीं है क्योंकि आस्था से जुड़ा हुआ है. इसी बहाने गरीब किसान दो पैसे कमाते हैं. ऐसे मे उनके परिवार के लिए भी हम लोग मदद कर रहे हैं.