लातेहार: जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. मंगलवार की रात अपराधियों ने महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में एक बस में आग लगा दी. इस घटना में यात्री बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सरावगी नाम के यात्री बस महुआडांड़ निवासी राजू प्रसाद बस मालिक के घर के सामने लगी हुई थी. इसी दौरान अचानक रात लगभग 12:30 बजे बस में आग लगाकर अपराधी फरार हो गए. बस में आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया और आग बुझाने का पूरा प्रयास किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़े- चार नाबालिग बच्चों को मालगाड़ी से किया गया रेस्क्यू, रांची चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द
नशेड़ियों पर है शक
बस के मालिक राजू प्रसाद ने बताया कि इस इलाके में दिन रात नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. रविवार को ही उन्होंने कुछ नशा पान करने वाले लोगों को डांट डपट भी की थी. ऐसे में उन्हें शक है कि नशा पान करने वाले लोगों ने ही बस में आग लगा दी.
पुलिस कर रही है छानबीन
जिस स्थल पर बस में अपराधियों ने आग लगाई है, वह स्थल महुआडांड़ थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. थाना के निकटवर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार की आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों में भय का माहौल है. घटना के बाद महुआडांड़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.