हजारीबाग: जिले में पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी अमन साहू के गुर्गे को उरीमारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुख्यात भगोड़ा अपराधी अमन साहू का एक बड़ा आपराधिक गिरोह उरीमारी, बड़कागांव केरेडारी थाना क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है, जो ट्रांसपोर्ट कंपनी, कोयला गाड़ी से बड़ी राशि लेवी के रूप में वसूल रहा है. लेवी नहीं देने वालों को इस गिरोह के सदस्य जान से मारने की धमकी देते थे.
पुलिस प्रशासन ने करवाई करते हुए अमन साहू के गुर्गे अभिषेक पांडे को उरीमारी थाना क्षेत्र के ठाकुर मोड़ से गिरफ्तार किया है, जो भोजपुर जिला का रहने वाला है. वर्तमान में वह रांची के बरियातू चेशायर होम के पास एक अपार्टमेंट में रह रहा था. पुलिस ने अभिषेक पांडे के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इस मोबाइल फोन को खंगालने के बाद यह पता चल रहा है कि वह पिछले कई दिनों से अमन साहू के संपर्क मे था.
इसे भी पढे़ं;- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कोशिश, संक्रमित और संदिग्ध गर्भवती महिला के लिए विशेष यूनिट
हजारीबाग पुलिस ने अमन साहू को गिरफ्तार करने की कवायद भी तेज कर दी है. अमन साहू के तीन गुर्गे को पहले भी हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं 2 दर्जन से अधिक अपराधी पूरे राज्य से पकड़े जा चुके हैं. अमन खुद की फोटो वायरल करता रहा है और दिखाता है कि वह कैसे आर्थिक रूप से मजबूत है. यह अपने गिरोह में नए लड़कों को भर्ती करता है बाद में उसे छोड़ देता है. ऐसे में उसने न जाने कितने मासूम लड़कों का जीवन बर्बाद कर दिया है.