हजारीबाग: पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी.
बिगहा जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचाः चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि 12 अक्टूबर को हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चौपारण थाना क्षेत्र के बिगहा जंगल में 5-7 अपराधी जमा होकर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर डीएसपी बरही के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने बिगहा जंगल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखकर अपराधी इधर-उधर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने खदेड़कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि 3-4 अपराधी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
पकड़े गए अपराधियों के नाम और बरामद हथियारः पकड़े गए अपराधियों की तलाशी ली गई. जिसमें हजारीबाग के दादपुर निवासी गौतम कुमार दांगी के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस, बृंदावन गांव के रामसेवक कुमार के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस, दादपुर निवासी कुंदन कुमार के पास से एक कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद अवैध हथियार और गोली को जब्त कर लिया और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना ले गई.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस संबंध में पुलिस ने चौपारण थाना में कांड संख्या - 399/23 दिनांक 13/10/23 में धारा 399/ 402/ 120 (B) भादवी और 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस की टीम में बरही अंचल इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर, एसआई अरुण कुमार रवानी, एएसआई बादल कुमार महतो, सचिदानन्द राय और कई सशस्त्र बल शामिल थे.