ETV Bharat / state

हजारीबाग में फायरिंगः नशे की हालत में एएसआई ने पुलिस लाइन में चलाई दर्जनों राउंड गोलियां - ईटीवी भारत न्यूज

ASI opened fire in Hazaribag. हजारीबाग में फायरिंग हुई है. यहां पुलिस लाइन में नशे की हालत में एएसआई ने फायरिंग कर दी. हालांकि गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Drunk ASI opened fire in Hazaribag police line
हजारीबाग पुलिस लाइन में नशे की हालत में एएसआई ने फायरिंग कर दी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 9:38 AM IST

हजारीबागः जिला के पुलिस लाइन में एक एएसआई बृजनंदन यादव ने अपनी रिवॉल्वर से दो दर्जन से अधिक राउंड गोली चला दी. कुछ गोली अपने कमरे में और कुछ गोली कमरे से बाहर निकल कर चलाई. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम पीसीआर में ड्यूटी पूरा करने के बाद वह नशे की हालत में अपने कमरे पर पहुंचा और कमरे में बैठकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से लगातार गोलियां चलानी शुरु कर दी. अंत में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर जवान अंदर घुसे तब तक उसके हाथ से रिवॉल्वर छूट कर जमीन पर गिर गया था. अन्य जवानों ने उनके हथियार को कब्जे में ले लिया है. बताया गया कि रिवॉल्वर में गोलियां खत्म होने के बाद बंदूक लोड कर करके उन्होंने दोबारा फायरिंग की.

पुलिस लाइन में तैनात कर्मियों ने बताया कि सोमवार शाम सात 7 बजे ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन आने के बाद बैरक में ही थे. इसके बाद रात करीब आठ से नौ बजे पुलिस लाइन की सड़क पर निकल कर कई राउंड हवाई फायरिंग की. अचानक गोलियों को आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस लाइन में फायरिंग की इस घटना को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि पुलिस लाइन में एएसआई बृजनंदन यादव ने नशे की हालत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई है. कितनी राउंड फायरिंग की गयी है, इसकी जांच हो रही है. उनको मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. एफआईआर की कार्रवाई होगी और जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वो की जाएग.

हजारीबागः जिला के पुलिस लाइन में एक एएसआई बृजनंदन यादव ने अपनी रिवॉल्वर से दो दर्जन से अधिक राउंड गोली चला दी. कुछ गोली अपने कमरे में और कुछ गोली कमरे से बाहर निकल कर चलाई. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम पीसीआर में ड्यूटी पूरा करने के बाद वह नशे की हालत में अपने कमरे पर पहुंचा और कमरे में बैठकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से लगातार गोलियां चलानी शुरु कर दी. अंत में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर जवान अंदर घुसे तब तक उसके हाथ से रिवॉल्वर छूट कर जमीन पर गिर गया था. अन्य जवानों ने उनके हथियार को कब्जे में ले लिया है. बताया गया कि रिवॉल्वर में गोलियां खत्म होने के बाद बंदूक लोड कर करके उन्होंने दोबारा फायरिंग की.

पुलिस लाइन में तैनात कर्मियों ने बताया कि सोमवार शाम सात 7 बजे ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन आने के बाद बैरक में ही थे. इसके बाद रात करीब आठ से नौ बजे पुलिस लाइन की सड़क पर निकल कर कई राउंड हवाई फायरिंग की. अचानक गोलियों को आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस लाइन में फायरिंग की इस घटना को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि पुलिस लाइन में एएसआई बृजनंदन यादव ने नशे की हालत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई है. कितनी राउंड फायरिंग की गयी है, इसकी जांच हो रही है. उनको मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. एफआईआर की कार्रवाई होगी और जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वो की जाएग.

इसे भी पढ़ें- गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

इसे भी पढ़ें- जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में फायरिंगः बेटे ने दी थी सीसीएलकर्मी पिता के कत्ल की सुपारी, बेटा गिरफ्तार, शूटर अब भी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.