हजारीबागः झारखंड में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. हजारीबाग में पांचों चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में स्टार प्रचारकों के आने और जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नेताओं का क्रेज कम देखने को मिल रहा है, हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग मोबाइल पर हेलीकॉप्टर की वीडियो बना रहे हैं.
भाषण से ज्यादा हेलीकॉप्टर का क्रेज
हजारीबाग के मांडू विधानसभा के चरही गांव में भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. यहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भाषण देने पहुंचे थे. भाषण तो लोगों ने सुना ही, लेकिन हेलीकॉप्टर का क्रेज उस भाषण से अधिक देखने को मिला. जिस जगह हेलीकॉप्टर लैंड किया, उस जगह लोगों का उत्साह चरम सीमा पर था. कोई हेलीकॉप्टर के बारे में बात कर रहा था, तो कोई उनके पायलट के बारे में बात कर रहा था. आलम तो यह था कि लोगों ने हेलीकॉप्टर को अपने कैमरे में भी कैद किया.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी अंबा देवी ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, वोट करने की अपील की
सैकड़ों की तादाद में जुटे लोग
सुरक्षा की दृष्टि से हेलीकॉप्टर के नजदीक तो जाना मना था, लेकिन लोग अपने मोबाइल से हेलीकॉप्टर को कैद कर रहे थे. जब तक हेलीकॉप्टर जमीन पर रहा तब तक सैकड़ों की तादाद में लोग हेलीकॉप्टर के आसपास जुटे रहे. जैसे ही हेलीकॉप्टर उड़ान भरा लोगों ने भी हाथ हिला कर उसे अलविदा भी किया. कुछ ही पल में मैदान खाली हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी हेलीकॉप्टर का क्रेज है.
ये भी पढ़ें-पलामू में आजसू और एनसीपी प्रत्याशी आपस में भिड़े, जमकर की मारपीट
ग्रामीण कहते हैं कि चुनाव के वक्त ही हेलीकॉप्टर दिखता है. ऐसे चुनाव खत्म होने के बाद न कभी हेलीकॉप्टर आता है और न कभी ऐसी भीड़ होती है. जिस वजह से गांव के लोगों में हेलीकॉप्टर को लेकर क्रेज भी है और लोग उसमें सवार होना भी चाहते हैं.