ETV Bharat / state

हजारीबागः भाकपा का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न, BJP पर साधा निशाना - हजारीबाग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

हजारीबाग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का बड़कागांव प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिकरण करवा रही है.

communist party of india in hazaribag
हजारीबाग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:45 AM IST

हजारीबागः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का बड़कागांव प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हरली विवाह मंडप के प्रांगण में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता महादेव मांझी और संचालन जय नारायण बेदिया ने की. सम्मेलन की शुरुआत अकलू राम महतो के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण करने के बाद की गई.

देश की सभी जांच एजेंसी भाजपा का कठपुतली
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश सचिव और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश की स्थिति बहुत ही भयावक है. भाजपा सरकार में किसानों के ऊपर सिर्फ जुल्म ही ढाहा जा रहा है. इसी के कारण देश के 233 किसान संगठन ने 27 नवंबर को दिल्ली में अपना प्रदर्शन किया, जहां केंद्र सरकार की ओर से किसानों पर अश्रु गैस, पानी का बौछार और लाठी चार्ज भी किया गया.

बंदूक की नोक पर जमीन अधिग्रहण
भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने आगे कहा कि आज देश की कोई भी स्वतंत्र जांच एजेंसी निष्पक्ष नहीं कर रही है. सभी जांच एजेंसी भाजपा सरकार की कठपुतली बन गई है. 2013 अधिनियम में उपजाऊ जमीन का अधिकरण करने का प्रावधान नहीं है. बावजूद भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिकरण करवा रही है.

इसी तर्ज पर बड़कागांव में भी झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार बंदूक की नोक पर जमीन अधिग्रहण कर एनटीपीसी को कोयला खनन करने के लिए दे दिया. बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा प्रखंड को कोयला कंपनियों से किसानों को लूटने से बचाना है. इसके लिए वृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. मेहता ने कहा कि इसके लिए बड़कागांव के जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में 2 दिसंबर को एक बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी. किसान सभा, महिला संगठन, नवयुवक संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी का पूरे झारखंड में नए तरीके से विस्तार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- अफीम और नगदी के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई


21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का किया गया गठन
सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय बड़कागांव प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रखंड सचिव अधिवक्ता हरली गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार, सहायक सचिव उरीमारी निवासी जय नारायण बेदिया, पताल निवासी दर्शन गंझू और कोषाध्यक्ष हाहे गांव निवासी शिवनाथ कुमार महतो सर्वसम्मति से बनाए गए. इसके अलावा कमेटी में सुरेश कुमार, खगेश्वर मांझी, बसंत सिंह, घूजा बेतिया, लखन बेदिया, निरंजन कुमार मेहता, अजीत कुमार, नरेश महतो, गणेश महतो, भोला महतो, देव नारायण महतो, नरेश कुमार, मनोज यादव, नारायण महतो, विकास कुमार महतो, कमल साव, वाहिद अली समेत कई लोगों को रखा गया है.

बृहद पैमाने पर आंदोलन करने की जरूरत
सम्मेलन को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉक्टर मिथिलेश डांगी ने कहा कि करणपुरा क्षेत्र के तीन प्रखंड बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा के कुल 235 गांव में 205 गांव कोल कंपनियों से प्रभावित हो रही है. अर्थात करणपुरा क्षेत्र का अस्तित्व ही समाप्त होने वाला है. इसलिए यहां बृहद पैमाने पर आंदोलन करने की जरूरत है. दांगी ने आगे कहा कि सभी सदस्यों का दायित्व है कि संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता बढ़ाओ अभियान का सहयोग करें और अपने-अपने स्तर से सदस्य बढ़ाने का काम किया जाए.

हजारीबागः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का बड़कागांव प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हरली विवाह मंडप के प्रांगण में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता महादेव मांझी और संचालन जय नारायण बेदिया ने की. सम्मेलन की शुरुआत अकलू राम महतो के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण करने के बाद की गई.

देश की सभी जांच एजेंसी भाजपा का कठपुतली
इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश सचिव और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश की स्थिति बहुत ही भयावक है. भाजपा सरकार में किसानों के ऊपर सिर्फ जुल्म ही ढाहा जा रहा है. इसी के कारण देश के 233 किसान संगठन ने 27 नवंबर को दिल्ली में अपना प्रदर्शन किया, जहां केंद्र सरकार की ओर से किसानों पर अश्रु गैस, पानी का बौछार और लाठी चार्ज भी किया गया.

बंदूक की नोक पर जमीन अधिग्रहण
भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने आगे कहा कि आज देश की कोई भी स्वतंत्र जांच एजेंसी निष्पक्ष नहीं कर रही है. सभी जांच एजेंसी भाजपा सरकार की कठपुतली बन गई है. 2013 अधिनियम में उपजाऊ जमीन का अधिकरण करने का प्रावधान नहीं है. बावजूद भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों किसानों की उपजाऊ जमीन को जबरन अधिकरण करवा रही है.

इसी तर्ज पर बड़कागांव में भी झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार बंदूक की नोक पर जमीन अधिग्रहण कर एनटीपीसी को कोयला खनन करने के लिए दे दिया. बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा प्रखंड को कोयला कंपनियों से किसानों को लूटने से बचाना है. इसके लिए वृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. मेहता ने कहा कि इसके लिए बड़कागांव के जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में 2 दिसंबर को एक बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी. किसान सभा, महिला संगठन, नवयुवक संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी का पूरे झारखंड में नए तरीके से विस्तार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- अफीम और नगदी के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई


21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का किया गया गठन
सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय बड़कागांव प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रखंड सचिव अधिवक्ता हरली गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार, सहायक सचिव उरीमारी निवासी जय नारायण बेदिया, पताल निवासी दर्शन गंझू और कोषाध्यक्ष हाहे गांव निवासी शिवनाथ कुमार महतो सर्वसम्मति से बनाए गए. इसके अलावा कमेटी में सुरेश कुमार, खगेश्वर मांझी, बसंत सिंह, घूजा बेतिया, लखन बेदिया, निरंजन कुमार मेहता, अजीत कुमार, नरेश महतो, गणेश महतो, भोला महतो, देव नारायण महतो, नरेश कुमार, मनोज यादव, नारायण महतो, विकास कुमार महतो, कमल साव, वाहिद अली समेत कई लोगों को रखा गया है.

बृहद पैमाने पर आंदोलन करने की जरूरत
सम्मेलन को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉक्टर मिथिलेश डांगी ने कहा कि करणपुरा क्षेत्र के तीन प्रखंड बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा के कुल 235 गांव में 205 गांव कोल कंपनियों से प्रभावित हो रही है. अर्थात करणपुरा क्षेत्र का अस्तित्व ही समाप्त होने वाला है. इसलिए यहां बृहद पैमाने पर आंदोलन करने की जरूरत है. दांगी ने आगे कहा कि सभी सदस्यों का दायित्व है कि संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता बढ़ाओ अभियान का सहयोग करें और अपने-अपने स्तर से सदस्य बढ़ाने का काम किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.