हजारीबाग: किसान आंदोलन के समर्थन में सीपीआई के जिला सचिव कृष्ण कुमार के बरही स्थित आवास पर सामूहिक धरना भूख हड़ताल की गई. जिसमें पार्टी के बरही चौपारण एवं बरकटा के अंचल कमेटी के साथी शामिल हुए. धरना व भूख हड़ताल 11 बजे 4 बजे शाम तक चली.
सदस्यों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी व नक्सलवादी कहना बंद करो, केंद्र सरकार व मोदी सरकार होश में आओ, किसानों के खिलाफ तीन काला कानून वापस करो, किसानों को पूंजीपतियों के हाथो बेचना बंद करो आदि के नारे लगाए.
धरने को संबोधित करते हुए जिला सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार की ओर से जो तीन काला कानून लाए गए हैं, वह किसान विरोधी ही नहींजन विरोधी भी है.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग
खासकर गरीब व मध्यम किसानों को बड़े बड़े कारपोरेट कंपनियों के हाथों कठपुटली बनाने का भरपूर प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में किसान इस भीषण ठंड में 26 दिनों से आंदोलनरत है. वे पूरे देश की जनता को दिशा दिखाने का काम किया है.
आंदोलन के दौरान अब तक कम से कम 20 किसान शहीद हो चुके है.धरना को कामरेड सुखदेव सिंह अंचल सचिव चौपारण, बसंत यादव अंचल सचिव बरही, आंनद कुमार पांडेय अंचल सचिव बरकट्ठा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सुखदेव सिंह, बसंत यादव, आनंद कुमार पाण्डेय, देवलाल साव आदि मौजूद थे