हजारीबागः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामाकंन का दौरा शुरू हो चुका है. हजारीबाग लोकसभा सीट से CPI उम्मीदवार भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने भी मंगलवार को नामांकन किया. नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला से स्वागत किया. भुनेश्वर प्रसाद मेहता अपने जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखे.
नामांकन के बाद CPI उम्मीदवार भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इस बार हजारीबाग लोकसभा की सीट सीपीआई की झोली में जाएगी. वहीं, उन्होंने अपनी लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिन्हा के साथ बताया. इतना ही नहीं महागठबंधन को भी निशाने पर रखा और कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार से इस लोकसभा सीट में कुछ भी दिक्कत नहीं है. यहां से यशवंत सिन्हा के दबाव में कमजोर उम्मीदवार दिया गया है.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव का दंगल, कई राजनीतिक महारथी करेंगे पर्चा दाखिल
नामांकन के बाद भुनेश्वर प्रसाद ने आम सभा को भी संबोधित किया. बता दें कि भुनेश्वर प्रसाद मेहता का राजनीतिक इतिहास काफी पुराना है. वे हजारीबाग से दो बार सांसद रह चुके हैं. वही, वे वर्तमान में सीपीआई के राज्य सचिव भी हैं.