हजारीबागः जिला पुलिस की नाक में दम करने वाला आरोपी बंदी जो कोरोना पॉजिटिव निकला है उसे कोर्रा थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. वह कोविड वार्ड से फरार हो गया था. ऐसे में बड़ी मशक्कत के बाद उसे मटवारी मैदान के पास से हिरासत में लिया गया.
दो थानों को किया गया सील
आरोपी के कारण हजारीबाग के दो थानों को सील किया गया. आरोपी बंदी कोविड-19 वार्ड का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयास के बाद उसे अस्पताल से 5 किलोमीटर दूर मटवारी मैदान के पास से हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति कोविड-19 वार्ड के नेत्र विभाग में रखा गया था. रात में स्वास्थ्यकर्मी उसे खाना देने के लिए गए और मेन गेट से आवाज दी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. मेन गेट का ताला तोड़कर लोग अंदर गए तो देखा वार्ड में वह व्यक्ति नहीं है. बाथरूम के वेंटिलेशन से वह फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी हरकत में आए और उसकी तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर सीएम हेमंत ने लोगों से कहा- अफवाह पर न दें ध्यान, खुद हुआ हूं क्वॉरेंटाइन
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र से भी एक आरोपी की पॉजिटिव होने की सूचना मिली है. प्रेम प्रसंग के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था. सूचना है कि इसके साथ एक महिला भी हिरासत में ली गई थी. जिसे महिला थाना में रखा गया था. 2 दिन पहले इसे हिरासत में लिया गया था जो कटकमदाग थाना क्षेत्र के आपको गांव का रहने वाला है. अब कटकमदाग हाजत में रखा गया आरोपी पॉजिटिव होने की सूचना तो है लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विगत 2 दिनों से हजारीबाग पुलिस कोरोना संक्रमण को लेकर काफी परेशान है. जरूरत है प्रशासन को सावधानी बरतनी की क्योंकि यह वे फ्रंट वॉरियर्स हैं जो हमेशा आम जनता के बीच रहते हैं.