हजारीबाग: जिले की पुलिस के लिए आज का दिन राहत देने वाला रहा. पिछले 24 घंटे से कोरोना संक्रमित चोर फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया है. ऐसे में अब लोग भी चैन की सांस ले रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मीयों ने भी राहत की सांस ली है. पुलिस ने कोरोना से संक्रमित चोर को कोर्रा थाना क्षेत्र से चोरी के आरोप में पकड़ा है. इस वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
आरोपी चोर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दो थानों को सील कर दिया गया था. आरोपी को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन चोर आंखों में धूल झोंककर दो बार फरार हो गया. पहली बार जब फरार हुआ तो 5 घंटे के बाद उसे पकड़ लिया गया, लेकिन दोबारा गुरुवार को वह फिर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के बाद हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद पुलिस और जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः व्यवसायी निकला कोरोना संक्रमित, बाजार में दहशत का माहौल
सदर एसडीपीओ ने हजारीबाग के लोगों को धन्यवाद दिया है. पकड़ा गया कोरोना संक्रमित चोर का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा है. बता दें कि चोर गुरुवार की सुबह 8:00 बजे हथकड़ी तोड़कर अस्पताल से फरार हो गया था, जिसके बाद हजारीबाग के सभी क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी थी और उसकी तलाश की जा रही थी. घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर पुलिस ने रणनीति तैयार की है, ताकि अगर भविष्य में कोई आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे कैसे वार्ड में रखना है.