हजारीबागः कोविड सेंटर से संक्रमित आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के 13 घंटे बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. उसे हजारीबाग के चिश्तिया मोहल्ला से पकड़ा गया है. जहां स्थानीय लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर रखा और पुलिस को जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए.
हजारीबाग सेंटर से 1 सप्ताह के भीतर तीसरी बार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हुआ कोरोना संक्रमित आरोपी 13 घंटे के बाद पकड़ा गया. पुलिस उसे रात भर तलाश करती रही लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा. चिश्तिया मोहल्ला के कुछ लोगों ने उसे देखा और फिर इसे रस्सी से बांधकर रखा. पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ेंः पटना में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण
दरअसल संक्रमित आरोपी नशे का आदि है. वो नशे का सामान लेने के लिए चिश्तिया मोहल्ला पहुंचा था. जहां लोगों ने उसे पहचान लिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल ले गए.
पिछले 1 सप्ताह में यह आरोपी तीसरी बार कोविड सेंटर से फरार हुआ है. चोरी के आरोप में उसे पकड़ा गया था. जब पुलिस ने इसे हिरासत में लिया तो उसका टेस्ट किया गया था और वो कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद उसका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल परिसर से ही यह दो बार फरार हो चुका है.
बीती रात एंबुलेंस से इससे रांची बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान शीशा तोड़कर यह फरार हो गया था. इसी आरोपी के कारण दो थाना को सील किया गया है और 29 पुलिसकर्मी आज के दिन पॉजिटिव हैं.