हजारीबाग: जिले में भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले विद्युतकर्मियों ने एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने 5 महीने का बकाया वेतन भुगतान और ईपीएफ की राशि के भुगतान को लेकर धरना दिया. उसके बाद रैली कर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद को ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढे़ं: महिला दिवस पर जल सहिया का विरोध प्रदर्शन, सात सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
हजारीबाग में आउटसोर्सिंग में सेवा देने वाले विद्युतकर्मियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है, साथ ही साथ ईपीएफ की राशि के बारे में भी उन्हें जानकारी नहीं है. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने मजदूर भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने अपनी समस्या से विद्युत प्रबंधक और हजारीबाग जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलते रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले जिस कंपनी के जरिए हमलोग सेवा दे रहे थे, उस कंपनी ने हमलोगों का वेतन और ईपीएफ की राशि नहीं दी, एक बार फिर से उसी घटना को दोहराया जा रहा है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है.