हजारीबाग: झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनावी दंगल में उतर चुकी है. ऐसे में कांग्रेसी भी पूरी ताकत के साथ झारखंड में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है. हजारीबाग कांग्रेस भवन कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंकना है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी, जिसमें उन्होंने 35 सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर जेवीएम से भी बातचीत अंतिम दौर में चल रहा है. रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट किया है कि इस बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 4 विधानसभा बड़कागांव, बरही, हजारीबाग और रामगढ़ से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और बरही में बीजेपी को परास्त करेगी. उन्होंने जानकारी दी कि अगर मनोज यादव भी बीजेपी से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें भी पार्टी हराने में कामयाब रहेगी.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस ने बीजेपी को बताया दलबदलुओं की पार्टी, भाजपा ने कहा- दल नहीं हम हैं परिवार
रघुवर सरकार पर निशाना
दरअसल, हजारीबाग में कार्यकर्ताओं के साथ रामेश्वर उरांव का सम्मेलन था, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि रघुवर सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाया है, तो दूसरी ओर गांव की स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार में बिजली भी लुका छुपी करती रहती है, रघुवर सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और घूस एडवांस में लिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर यहां भी की जाएगी जमीन की बंदोबस्ती
रामेश्वर उरांव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम रोजगार को प्राथमिकता देंगे, किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफी भी करेंगे, साथ ही साथ सरकार में पड़े रिक्त पदों की भर्ती भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि 6 महीने में सरकार सारे सरकारी रिक्तियां को भरेगी, छत्तीसगढ़ का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के तर्ज पर यहां भी जमीन की बंदोबस्ती की जाएगी. वहीं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का भी कांग्रेस काम करेंगे.