हजारीबागः कांग्रेस पार्टी में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही अब प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. सभी उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. आलम यह है कि वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप भी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय पर लगाया है. इसे लेकर अब हजारीबाग से शिष्टमंडल दिल्ली जाने का भी विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगाः 75 किलोमीटर पैदल नंगे पांव चल शिव भक्त करेंगे पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि वे हजारीबाग में सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. जिसके बावजूद चुनाव के वक्त काम कराने के लिए वे बाहर से नेताओं को लाकर काम करवाएं. जिसका परिणाम यह रहा कि हजारीबाग में कांग्रेस बुरी तरह पराजित हुई. उनकी नीति को देखकर ऐसा लगता है कि वह पार्टी के लिए नहीं अपने लिए काम कर रहे हैं.