हजारीबाग: गेल इंडिया ने 2 साल पहले हल्दिया से दिल्ली तक गैस पाईप परियोजना कार्य की शुरुआत की गयी, जिसको बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने रुकवा दिया और कहा कि कंपनी पहले मुआवजा दे, फिर काम करे.
ये भी पढ़ें- बीटोत्सव में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, छात्र जीवन को याद कर हुए भावुक
कंपनी जबरन किसानों की जमीन पर कर कर रही काम
मीडया से बातचीत के दौरान विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि कंपनी जबरन किसानों की जमीन पर काम कर रही है, कंपनी पहले किसानों की जमीन अधिग्रहण करे उसके बाद काम करे, ताकि उन्हें किसी भी तरीके की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन के रडार पर आया निर्माणाधीन पल्स अस्पताल, रांची डीसी को निर्देश, जांच कर आरोपियों पर करें कार्रवाई
क्या है रैयतों का कहना
यहां के रैयतों का कहना है कि कंपनी डरा धमका कर काम कर रही है, जानकारी लेने पर जेल भेजने की धमकी दे रही है, गुरुवार को इसकी सूचना पाकर विधायक कार्य स्थल पर पहुंचे और काम को तत्काल बंद रखने का निर्देश दिया.