हजारीबाग: झारखंड सरकार के निवेदन समिति सभापति ने चौपारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर कई योजनाओं का जांच किया गया. उसमें मुख्य रूप से ग्राम करमा में पीसीसी पथ निर्माण, पेवर ब्लॉक, ग्राम करमा से असनाचुवां तक कालीकरण रोड़ का जांच किया गया.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
ग्राम करमा में जांच के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत करमा मुखिया राजदेव यादव उपस्थित रहे. उसके बाद पंचायत बेलाही के ग्राम फ़ुलवरिया में पीसी पथ निर्माण, पशु शेड निर्माण, शौचालय सहित कई योजनाओं का जांच किया गया. जांच के दौरान सभापति ने डीडीसी को लिखित आवेदन सौंपा. इस पर डीडीसी ने कहा कि जांच में जो गड़बड़ी पाई गई है, सभी पर कार्रवाई किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी, डीआईजी ने एसएसपी और थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, जेई रंजीव कुमार, प्यारे लाल मरांडी, 14वें वित्त आयोग जेइ प्रवीण कुमार, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, विधायक के निजी सचिव अजय राय, कांग्रेस वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, मनोज सिंह, सुमन सिंह, युवा नेता रेवाली पासवान, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, यदुनंदन यादव, राजेंद्र प्रसाद भगत, बालकिशुन यादव, सियाराम सिंह, मनोज यादव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, महेश केशरी, नीरज सिंह, रामफल सिंह, सुरेंद्र सिंह, भोला सिंह, रामलखन राणा, बिरेंद्र यादव, महादेव साव, बहादुर राणा, बाली यादव, देवलाल साव सहित कई लोग उपस्थित रहे.