हजारीबाग: जिले में पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लगातार तापमान गिरता जा रहा है. इस वजह से लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में हर व्यक्ति चाहे वो आम हो या खास घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं. आलम यह है कि दिन में भी लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
हजारीबाग में ठंड ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है. ठंड के कारण लोग घर से बाहर कम निकलना पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नए साल के पहले दिन खास है व्यवस्था
संयम बरतने की जरुरत
हजारीबाग कभी झारखंड का शिमला कहा जाता था. अब उसका नजारा भी देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण सरकारी दफ्तरों में भी भीड़ कम देखने को मिल रही है. इक्का-दुक्का लोग ही समारणालय परिसर में नजर आ रहे हैं. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस कपकपाती ठंड में लोगों को संयम बरतने की जरुरत है.