हजारीबागः तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का ताबड़तोड़ चुनावी दौर जारी है. जिले के मांडू विधानसभा क्षेत्र में जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वोट करने की अपील की. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन को जमकर कोसा और कठघरे में खड़ा किया.
जीवन शैली में बदलाव
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की. दूसरी तरफ लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की भी बात कही. उन्होंने अपने भाषण में अपने 5 साल के कार्यकलापों का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं धरातल पर लाया है, जिसका परिणाम सामने है कि महिलाएं और युवाओं की जीवन शैली बदली है.
यह भी पढ़ें- सब पार्टियां कर रही है जीत के दावे, जनता के हाथ में सबकी किस्मत
2022 में नया भारत
रघुवर दास ने मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 में नया भारत बनाना है. ऐसे में झारखंड को भी अग्रणी राज्यों में शामिल होना होगा, तभी मोदी जी का सपना पूरा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि गरीबी को राज्य से निस्तेनाबुत करना है और समृद्ध राज्य के रूप में झारखंड को स्थापित करना है. उन्होंने मांडू में लोगों को विश्वास दिलाया कि हमारा सरकार अगर बनता है तो पहले बजट में वृद्ध, दिव्यांग और विधवा सभी को शत-प्रतिशत पेंशन दिया जाएगा और पिछड़ी आबादी को आरक्षण का लाभ भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें- ढुल्लू महतो ने लोगों से जीताने की अपील, चंद्रवंशी समाज ने कहा तन, मन और धन से करेंगे समर्थन
उग्रवादी होंगे भगवान के प्यारे
रघुवर दास ने विष्णुगढ़ में एक बार फिर उग्रवाद के बारे में अपनी बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि पहले विष्णुगढ़ क्षेत्र काफी उग्रवाद प्रभावित था. शाम में कार्यक्रम भी नहीं होते थे, लेकिन हमारी सरकार ने उग्रवाद की समस्या का हल किया है. अभी दो से तीन जिलों में उग्रवाद है जिसे खत्म करना है. अगर उग्रवादी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो वह भगवान के प्यारे भी कर दिए जाएंगे, पहले की तुलना में उग्रवादियों की संख्या भी घटी है.
यह भी पढ़ें- सरयू राय ने दी रघुवर दास को चेतावनी, कहा- EVM में गड़बड़ी की तो अंजाम बुरा होगा
जेएमएम अब झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी
मुख्यमंत्री ने स्थानीय नीति को लेकर भी अपनी बातों को रखा और कहा कि पिछली सरकार ने 14 साल तक स्थानीय नीति को परिभाषित नहीं किया. जब हमारी सरकार ने स्थानीय को परिभाषित किया तो उन्होंने सवाल खड़ा किया है. रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का नाम लेकर कहा कि इस पार्टी का नाम बदल गया है और अब यह झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी है, जो पैसा लूट रही है. राज्य को अपने कार्यकाल में लूटा भी है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा या दूसरी विपक्षी पार्टी पैसा देने आती है तो पैसा ले उनके पैसा को खाए, क्योंकि वो लूटा हुआ पैसा है लेकिन भाजपा को वोट दें.