ETV Bharat / state

हजारीबागः दो गुटों के बीच मारपीट और रोड़ेबाजी, कई घायल - डोईया कुबरी में मारपीट

चौपारण प्रखंड के ग्राम डोईया-कुबरी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए, दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

clash between two sides in village Doiya Kubri
डोईया कुबरी गांव में मारपीट
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:06 PM IST

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के ग्राम डोईया-कुबरी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने शक्ति सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्षे के भी कई लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-आपसी विवाद में छोटे भाई ने चाकू घोंप कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कैसे हुई घटना
मारपीट के बारे में बताया जा रहा है कि गांव में ही सतानन्द सिंह के घर 13वीं का कार्यक्रम था. उसी में कुछ लोग खाना खाकर आ रहे थे और कुछ लोग खाना खाने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसमें पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, बाद में इसमें बड़े लोग शामिल हो गए. बात इतनी बढ़ी कि मारपीट और रोड़ेबाजी (पत्थरबाजी) तक बात पहुंच गई. इसमें दोनों पक्ष से लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए.

दोनों पक्षों से ये हुए घायल

दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों में शक्ति सिंह, रंजीत सिंह, गुंजेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, उज्ज्वल कुमार, अभिजीत कुमार, शेखर सिंह, अमन सिंह, प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन व्यक्ति और घायल हुए हैं, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में वे नहीं गए हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि मारपीट और रोड़ेबाजी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल (गांव) पहुंचे. गांव पहुंचते ही स्थिति को नियंत्रित किया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला शांत हो गया है लेकिन थाने में किसी ने आवेदन नहीं दिया है. अगर कोई आवेदन देगा तो उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के ग्राम डोईया-कुबरी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने शक्ति सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्षे के भी कई लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-आपसी विवाद में छोटे भाई ने चाकू घोंप कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कैसे हुई घटना
मारपीट के बारे में बताया जा रहा है कि गांव में ही सतानन्द सिंह के घर 13वीं का कार्यक्रम था. उसी में कुछ लोग खाना खाकर आ रहे थे और कुछ लोग खाना खाने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसमें पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, बाद में इसमें बड़े लोग शामिल हो गए. बात इतनी बढ़ी कि मारपीट और रोड़ेबाजी (पत्थरबाजी) तक बात पहुंच गई. इसमें दोनों पक्ष से लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए.

दोनों पक्षों से ये हुए घायल

दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों में शक्ति सिंह, रंजीत सिंह, गुंजेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, उज्ज्वल कुमार, अभिजीत कुमार, शेखर सिंह, अमन सिंह, प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन व्यक्ति और घायल हुए हैं, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण में वे नहीं गए हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि मारपीट और रोड़ेबाजी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल (गांव) पहुंचे. गांव पहुंचते ही स्थिति को नियंत्रित किया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला शांत हो गया है लेकिन थाने में किसी ने आवेदन नहीं दिया है. अगर कोई आवेदन देगा तो उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.