हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड कांग्रेस कमेटी का विस्तार को लेकर विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष विकाश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर अकेला, विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाठक, अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी विरेन्द्र सिंह, बरही विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह सदस्यता प्रभारी विनोद यादव, उतरी छोटानागपुर के प्रवक्ता जमाल अहमद उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से बंदी फरार
बैठक में पार्टी की मजबूती और संगठन विस्तार पर चर्चा की गई. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी संगठन में जिन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे जवाबदेही समझकर निभाने का काम करें, परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर अच्छे समाज निर्माण और गरीबों की सेवा भावना से काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शरू से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना उद्देश्य रहा है, उसी क्रम में बैलगाड़ी से लेकर चंद्रमा तक का सफर तय किया है. विधायक ने प्रखंड स्तरीय कमेटी की घोषणा भी की, जिसमें मनोज कुमार यादव को मीडिया प्रभारी और कृष्णा कसेरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया.