ETV Bharat / state

अनाथों का 'नाथ' बनेगी हजारीबाग बाल कल्याण समिति, पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : May 11, 2021, 7:17 PM IST

बाल कल्याण समिति हजारीबाग ने एक बड़ा फैसला लिया है.ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई है, और उन बच्चों के पालन-पोषण में दिक्कत आ रही है, अब कल्याण समिति उनकी देखभाल करेगी.

hazaribagh
बच्चों की देख रेख करेगा बाल बाल क्लयाण समिति

हजारीबाग: जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और छोटे बच्चों के माता-पिता के संक्रमित होने के कारण बच्चों की देखभाल में आ रही परेशानियों की संवेदनशीलता को देखते हुए बाल कल्याण समिति हजारीबाग ने ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं या इन दोनों में से किसी एक व्यक्ति या दोनों की मृत्यु हो चुकी है, और परिवार में उन बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो इनके देखभाल की जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति संभालेगी. समिति ने ऐसी आपातकाल स्थिति में इन बच्चों के आश्रय, भोजन, सुरक्षा की जिम्मेदारी स्नेहदीप होलीक्रॉस बनाहापा को दी है.

ये भी पढ़े- सीमित संसाधन में छलका स्वास्थ्यकर्मियों का दर्द, कहा- मरीजों की जान पड़ रही भारी

निजी संस्थाओं की ली जाएगी मदद

यह संस्थान ऐसे बालक/बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराते हुए इनकी देखभाल करेगी. संस्था के निदेशक सिस्टर ब्रिटो को इसके लिए नामित किया गया है. निदेशक से 7250693250 पर संपर्क किया जा सकता है.

बच्चों की देखरेख को आगे आई बाल कल्याण समिति

वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई को इस बारे में सक्रिय करते हुए कहा गया है कि जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना से संक्रमित हैं, या उनकी मृत्यु हो चुकी है, या होम आइसोलेशन और अस्पताल में इलाजरत हैं और बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो इसकी सूचना लिखित/दूरभाष/ व्हाट्सएप किसी भी माध्यम से जिला बाल कल्याण इकाई,चाइल्डलाइन और बाल कल्याण समिति हजारीबाग को दे सकते हैं.

इन नंबर पर दे सकते हैं सूचना
● टोल फ्री नंबर .....1098
● महिला हेल्पलाइन नंबर.....181
● व्हाट्सएप नंबर- 9905564137, 8709270845, 9471130844 और 9431559195 है

हजारीबाग: जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और छोटे बच्चों के माता-पिता के संक्रमित होने के कारण बच्चों की देखभाल में आ रही परेशानियों की संवेदनशीलता को देखते हुए बाल कल्याण समिति हजारीबाग ने ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं या इन दोनों में से किसी एक व्यक्ति या दोनों की मृत्यु हो चुकी है, और परिवार में उन बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो इनके देखभाल की जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति संभालेगी. समिति ने ऐसी आपातकाल स्थिति में इन बच्चों के आश्रय, भोजन, सुरक्षा की जिम्मेदारी स्नेहदीप होलीक्रॉस बनाहापा को दी है.

ये भी पढ़े- सीमित संसाधन में छलका स्वास्थ्यकर्मियों का दर्द, कहा- मरीजों की जान पड़ रही भारी

निजी संस्थाओं की ली जाएगी मदद

यह संस्थान ऐसे बालक/बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराते हुए इनकी देखभाल करेगी. संस्था के निदेशक सिस्टर ब्रिटो को इसके लिए नामित किया गया है. निदेशक से 7250693250 पर संपर्क किया जा सकता है.

बच्चों की देखरेख को आगे आई बाल कल्याण समिति

वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई को इस बारे में सक्रिय करते हुए कहा गया है कि जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना से संक्रमित हैं, या उनकी मृत्यु हो चुकी है, या होम आइसोलेशन और अस्पताल में इलाजरत हैं और बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो इसकी सूचना लिखित/दूरभाष/ व्हाट्सएप किसी भी माध्यम से जिला बाल कल्याण इकाई,चाइल्डलाइन और बाल कल्याण समिति हजारीबाग को दे सकते हैं.

इन नंबर पर दे सकते हैं सूचना
● टोल फ्री नंबर .....1098
● महिला हेल्पलाइन नंबर.....181
● व्हाट्सएप नंबर- 9905564137, 8709270845, 9471130844 और 9431559195 है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.