हजारीबागः जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर से सोमवार को बाल कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी पर दुष्कर्म का आरोप है और वह पिछले लगभग डेढ़ सालों से बाल सुधार गृह में था. सोमवार को उसे हाजिरी के लिए कोर्ट लाया गया, जहां वह पुलिसकर्मी को चकमा देकर भाग गया. फरार कैदी की तलाश में जिला पुलिस बल जुटी हुई है.
दुष्कर्म मामले में आरोपित
हजारीबाग बाल सुधार गृह से बाल कैदी को स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी कटकमदाग थाना क्षेत्र कांड संख्या 96/18 में धारा 376 के मामले में बाल सुधार गृह में बंद था. सूचना मिलने के बाद पुलिस कोर्ट परिसर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है, साथ ही आरोपी कैदी की तलाश भी तेज कर दी गई है. घटनास्थल पर हजारीबाग डीएसपी हेडक्वार्टर, सदर थाना प्रभारी भी पहुंचे. वहीं पुलिस ने फरार कैदी के परिजनों से भी संपर्क साधा, लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है.