ETV Bharat / state

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बाल बंदी रिमांड होम से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रिमांड होम से इलाज कराने आया बाल बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वह गुरुवार को देर शाम फरार हुआ है. पिछले 5 दिनों के अंदर इस अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भागने की यह दूसरी घटना है.

Child prisoner escaped from remand home
हजारीबाग में बाल बंदी फरार
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 6:58 AM IST

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां रिमांड होम से आया बाल बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गुरुवार को पथरी का इलाज कराने के लिए उसे पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक से गायब रही बीजेपी, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- शांतिपूर्ण चलेगी सदन की कार्यवाही

बारिश का फायदा उठाकर बाल बंदी फरार

मिली जानकारी के मुताबिक जब बाल बंदी को अस्पताल लाया गया तब मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश का फायदा उठाकर और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बंदी वार्ड से निकला और फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इस संबंध में सदर थाना को सूचना दे दी गई है. सदर पुलिस ने फरार बाल बंदी की तलाश शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुका है फरार

बताया जा रहा है कि रिमांड होम में बंद बाल बंदी बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी उम्र 17 वर्ष के आसपास है. उसके खिलाफ प्रतापपुर थाना में धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में बाल बंदी 27 दिसंबर 2020 से रिमांड होम में बंद है. इससे पहले पिछले साल 27 अगस्त को बकरी चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आरोपी को बड़कागांव पुलिस इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आई थी, जहां से वह फरार हो गया था. हालांकि, दूसरे दिन उसे पकड़ लिया गया. आरोपी के फरार होने की यह दूसरी घटना है.

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां रिमांड होम से आया बाल बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गुरुवार को पथरी का इलाज कराने के लिए उसे पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक से गायब रही बीजेपी, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- शांतिपूर्ण चलेगी सदन की कार्यवाही

बारिश का फायदा उठाकर बाल बंदी फरार

मिली जानकारी के मुताबिक जब बाल बंदी को अस्पताल लाया गया तब मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश का फायदा उठाकर और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बंदी वार्ड से निकला और फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. इस संबंध में सदर थाना को सूचना दे दी गई है. सदर पुलिस ने फरार बाल बंदी की तलाश शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुका है फरार

बताया जा रहा है कि रिमांड होम में बंद बाल बंदी बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी उम्र 17 वर्ष के आसपास है. उसके खिलाफ प्रतापपुर थाना में धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में बाल बंदी 27 दिसंबर 2020 से रिमांड होम में बंद है. इससे पहले पिछले साल 27 अगस्त को बकरी चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आरोपी को बड़कागांव पुलिस इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आई थी, जहां से वह फरार हो गया था. हालांकि, दूसरे दिन उसे पकड़ लिया गया. आरोपी के फरार होने की यह दूसरी घटना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.