ETV Bharat / state

Child Labor In Hazaribag: पंचायत चुनाव के लिए बैलेट बॉक्स की रंगाई कर रहे नाबालिग - बाल श्रम कानूनन अपराध

हजारीबाग में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है. हजारीबाग में नाबालिग बच्चों से पंचायत चुनाव के लिए बैलेट बॉक्स की रंगाई का काम कराया जा रहा है. नाबालिग बच्चों से सरकारी काम कराने का मामला हजारीबाग बाजार समिति में देखने को मिला है.

child-labor-in-hazaribag-government-work-done-by-minor-children
हजारीबाग में बाल मजदूरी
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 10:37 PM IST

हजारीबागः भले ही पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान नहीं हुआ हो. लेकिन पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. हजारीबाग बाजार समिति में जिला प्रशासन बैलट बॉक्स रखती है. बैलट बॉक्स की रंगाई चल रही है. लेकिन नाबालिग बच्चों से सरकारी काम कराया रहा है. हजारीबाग में नाबालिग बच्चों से पंचायत चुनाव के लिए बैलेट रंगाई का काम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी भवनों में बच्चे उठा रहे हैं बोझ, बाल श्रम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां

हजारीबाग में पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. लेकिन इसके लिए नाबालिग बच्चों से बैलेट रंगाई का काम कराया जा रहा है. हजारीबाग बाजार समिति में ऐसी ही मामला नजर आया है. बैलट बॉक्स रंगने को लेकर इचाक के रहने वाले किसी व्यक्ति को टेंडर दिया गया है. लेकिन उस व्यक्ति के द्वारा बाल मजदूरी कराया जा रहा है. तस्वीर में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चों को बैलट बॉक्स रंगने में लगाया गया है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर आप यह क्यों काम कर रहे हैं तो उन लोगों ने कहा कि उनको इचाक के रहने वाले एक व्यक्ति ने काम दिया है. इन दिनों स्कूल बंद है और हम लोग घर पर रहते हैं. ऐसे में हम लोगों को बुलवाकर बैलट बॉक्स रंगवाया जा रहा है. बच्चे सुबह के 10:00 बजे आते हैं और शाम के 5:00 बजे रंग तक अपने गांव चले. जाते हैं.

हजारीबाग में बाल मजदूरी को लेकर अब तक किसी की नजर नहीं पड़ी है. बाल श्रम कानूनन अपराध है. लेकिन सरकारी काम में अगर नाबालिग बच्चे लगे हुए हो तो क्या कहा जाए. इन बच्चों में कुछ की उम्र 12 साल है तो कुछ की उम्र 15 साल है. ऐसे में लगभग 6 बच्चे इस काम में लगे हुए हैं. बाजार समिति के पिछले हिस्से में कोई व्यक्ति आता नहीं है. इस कारण किसी की नजर भी इन पर नहीं पड़ी. लेकिन पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिस तरह से नियम को ताक पर रखकर नाबालिग से काम कराया जा रहा है वो कानूनन जुर्म है, जरूरत है इस पर संज्ञान लेने की.

हजारीबागः भले ही पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान नहीं हुआ हो. लेकिन पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. हजारीबाग बाजार समिति में जिला प्रशासन बैलट बॉक्स रखती है. बैलट बॉक्स की रंगाई चल रही है. लेकिन नाबालिग बच्चों से सरकारी काम कराया रहा है. हजारीबाग में नाबालिग बच्चों से पंचायत चुनाव के लिए बैलेट रंगाई का काम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी भवनों में बच्चे उठा रहे हैं बोझ, बाल श्रम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां

हजारीबाग में पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. लेकिन इसके लिए नाबालिग बच्चों से बैलेट रंगाई का काम कराया जा रहा है. हजारीबाग बाजार समिति में ऐसी ही मामला नजर आया है. बैलट बॉक्स रंगने को लेकर इचाक के रहने वाले किसी व्यक्ति को टेंडर दिया गया है. लेकिन उस व्यक्ति के द्वारा बाल मजदूरी कराया जा रहा है. तस्वीर में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चों को बैलट बॉक्स रंगने में लगाया गया है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर आप यह क्यों काम कर रहे हैं तो उन लोगों ने कहा कि उनको इचाक के रहने वाले एक व्यक्ति ने काम दिया है. इन दिनों स्कूल बंद है और हम लोग घर पर रहते हैं. ऐसे में हम लोगों को बुलवाकर बैलट बॉक्स रंगवाया जा रहा है. बच्चे सुबह के 10:00 बजे आते हैं और शाम के 5:00 बजे रंग तक अपने गांव चले. जाते हैं.

हजारीबाग में बाल मजदूरी को लेकर अब तक किसी की नजर नहीं पड़ी है. बाल श्रम कानूनन अपराध है. लेकिन सरकारी काम में अगर नाबालिग बच्चे लगे हुए हो तो क्या कहा जाए. इन बच्चों में कुछ की उम्र 12 साल है तो कुछ की उम्र 15 साल है. ऐसे में लगभग 6 बच्चे इस काम में लगे हुए हैं. बाजार समिति के पिछले हिस्से में कोई व्यक्ति आता नहीं है. इस कारण किसी की नजर भी इन पर नहीं पड़ी. लेकिन पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिस तरह से नियम को ताक पर रखकर नाबालिग से काम कराया जा रहा है वो कानूनन जुर्म है, जरूरत है इस पर संज्ञान लेने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.