ETV Bharat / state

किसानों को सरकार देगी वृक्ष पट्टा, हजारीबाग में सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी - हजारीबाग न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को हजारीबाग में प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 77 योजनाओं की आधारशिला रखी.

Chief Minister Hemant Soren laid foundation stone of 77 schemes in Hazaribag
Chief Minister Hemant Soren laid foundation stone of 77 schemes in Hazaribag
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:38 PM IST

हजारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग के लोगों को 75 योजनाओं की सौगात दी है. साथ ही 77 योजनाओं की आधारशिला रखी है. हजारीबाग में आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर-सह-जागरूकता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा राज्य की लगभग 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. ऐसे में किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने और उनके समृद्धि और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ग्रामीणों की सामर्थ्य बढ़ेगी तभी राज्य भी सशक्त बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, मजदूर भाइयों को सरकार के योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, उसके लिए जमीनी स्तर पर जाकर निरीक्षण करने का काम किया जा रहा है.

फलदार पौधे लगाएं और वृक्ष पट्टा पाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हर ग्रामीण को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. जिस तरह जंगल का पट्टा, जमीन का पट्टा आवंटित किया जाता था, उसी प्रकार अब वृक्षों का भी पट्टा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. अब सरकारी जमीन पर भी ग्रामीण किसान फल का पेड़ लगा सकेंगे और इस फल के पेड़ का मालिकाना हक भी उनके पास ही रहेगा.

सुखाड़ की आशंका से सरकार चिंतित: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. ऐसे में सुखाड़ की आशंका बढ़ती जा रही है. यह चिंता की बात है, लेकिन इससे निपटने के लिए भी सरकार तैयार है. किसानों को खेती के लिए सही सलाह मिल सके, इसलिए कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है इस सुखाड़ जैसी परिस्थितियों में किसान क्या करें क्या नहीं उसके लिए किसान इन पदाधिकारियों की सलाह पर खेती कर सकते है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. लाखों सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग को पूरा करने का काम किया गया है.

सौगात की झड़ी: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 42,893 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के बीच लगभग 19081.74 लाख रुपये केसीसी लोन के रूप में वितरित किए गये. इसके अलावा करीब 59 करोड़ की लागत से 75 योजनाओं का उद्घाटन और 146 करोड़ रुपए की 77 योजनाओं की आधारशिला रखी गई. इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई स्थानीय विधायक और अधिकारी मौजूद थे.

हजारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग के लोगों को 75 योजनाओं की सौगात दी है. साथ ही 77 योजनाओं की आधारशिला रखी है. हजारीबाग में आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर-सह-जागरूकता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा राज्य की लगभग 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. ऐसे में किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने और उनके समृद्धि और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ग्रामीणों की सामर्थ्य बढ़ेगी तभी राज्य भी सशक्त बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, मजदूर भाइयों को सरकार के योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, उसके लिए जमीनी स्तर पर जाकर निरीक्षण करने का काम किया जा रहा है.

फलदार पौधे लगाएं और वृक्ष पट्टा पाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हर ग्रामीण को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. जिस तरह जंगल का पट्टा, जमीन का पट्टा आवंटित किया जाता था, उसी प्रकार अब वृक्षों का भी पट्टा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. अब सरकारी जमीन पर भी ग्रामीण किसान फल का पेड़ लगा सकेंगे और इस फल के पेड़ का मालिकाना हक भी उनके पास ही रहेगा.

सुखाड़ की आशंका से सरकार चिंतित: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. ऐसे में सुखाड़ की आशंका बढ़ती जा रही है. यह चिंता की बात है, लेकिन इससे निपटने के लिए भी सरकार तैयार है. किसानों को खेती के लिए सही सलाह मिल सके, इसलिए कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है इस सुखाड़ जैसी परिस्थितियों में किसान क्या करें क्या नहीं उसके लिए किसान इन पदाधिकारियों की सलाह पर खेती कर सकते है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. लाखों सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग को पूरा करने का काम किया गया है.

सौगात की झड़ी: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 42,893 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के बीच लगभग 19081.74 लाख रुपये केसीसी लोन के रूप में वितरित किए गये. इसके अलावा करीब 59 करोड़ की लागत से 75 योजनाओं का उद्घाटन और 146 करोड़ रुपए की 77 योजनाओं की आधारशिला रखी गई. इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई स्थानीय विधायक और अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.