ETV Bharat / state

बीएसएफ के जवानों ने आस्था के महापर्व में निभाई अपनी सहभागिता, छठ घाट को किया साफ - आस्था का महापर्व

हजारीबाग में छठ महापर्व को लेकर बीएसएफ के जवानों ने जलाशय की सफाई की. लगभग 400 से अधिक जवानों ने समाज को यह संदेश दिया कि हम सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करते हैं. इस मौके पर उनके साथ सांसद जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे.

bsf-jawans-cleaned-reservoir-in-hazaribag
जलाशय की सफाई
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:03 PM IST

हजारीबाग: झारखंड सरकार के नदी तालाब और जलाशय में सार्वजनिक रूप से छठ पूजा पर रोक के फैसले को वापस ले लिया है, जिसके बाद से छठ व्रती और उनके परिजनों में बेहद खुशी है. हजारीबाग में भी छठ महापर्व को लेकर युद्ध स्तर पर साफ सफाई का काम चल रहा है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी सामाजिक सहभागिता निभाते हुए जलाशयों की सफाई की. लगभग 400 से अधिक जवानों ने समाज को यह संदेश दिया कि हम सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करते हैं.

देखें पूरी खबर
आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू हो गया है. इस महापर्व में समाज का हर तबका अपनी सहभागिता निभाता है. ऐसे में देश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी अपनी सहभागिता निभाई है. 4 दिनों तक चलने वाले महापर्व में छठ व्रती जलाशयों में भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. ऐसे में हजारीबाग में सभी जलाशयों का लोग साफ सफाई कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीएसएफ ने भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए हजारीबाग शहर के बीचोबीच स्थित झील की सफाई की, जिसमें 400 से अधिक बीएसएफ के जवान ने अपनी सेवा दी. बीएसएफ के आईजी ने बताया कि बीएसएफ सीमा की तो सुरक्षा करता ही है, देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति के साथ मिलकर सामाजिक काम भी करता है, इसी कड़ी में लोक आस्था के महापर्व में बीएसएफ ने अपनी सहभागिता निभाते हुए जलाशय की साफ सफाई की है.इसे भी पढे़ं:-झारखंड में छठ पूजा को ले फलों की कीमत में उछाल, केले की हो रही कालाबाजारी


वहीं, सांसद जयंत सिन्हा ने भी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और बीएसएफ को धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे झील स्वस्छ होगा वैसे वैसे हम कोरोना से भी पार पाएंगे, देशभर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ का सफाई कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि बीएसएफ सिर्फ सीमा सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि सामाजिक दायित्व को भी निभाता है. छठ पर्व के अवसर पर बीएसएफ के जवान जो देश के कोने कोने से हजारीबाग के मेरु आकर प्रशिक्षण पा रहे हैं, उन्होंने सामाजिक दायित्व पूरा किया है.

हजारीबाग: झारखंड सरकार के नदी तालाब और जलाशय में सार्वजनिक रूप से छठ पूजा पर रोक के फैसले को वापस ले लिया है, जिसके बाद से छठ व्रती और उनके परिजनों में बेहद खुशी है. हजारीबाग में भी छठ महापर्व को लेकर युद्ध स्तर पर साफ सफाई का काम चल रहा है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी सामाजिक सहभागिता निभाते हुए जलाशयों की सफाई की. लगभग 400 से अधिक जवानों ने समाज को यह संदेश दिया कि हम सिर्फ देश की सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करते हैं.

देखें पूरी खबर
आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू हो गया है. इस महापर्व में समाज का हर तबका अपनी सहभागिता निभाता है. ऐसे में देश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी अपनी सहभागिता निभाई है. 4 दिनों तक चलने वाले महापर्व में छठ व्रती जलाशयों में भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. ऐसे में हजारीबाग में सभी जलाशयों का लोग साफ सफाई कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीएसएफ ने भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए हजारीबाग शहर के बीचोबीच स्थित झील की सफाई की, जिसमें 400 से अधिक बीएसएफ के जवान ने अपनी सेवा दी. बीएसएफ के आईजी ने बताया कि बीएसएफ सीमा की तो सुरक्षा करता ही है, देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति के साथ मिलकर सामाजिक काम भी करता है, इसी कड़ी में लोक आस्था के महापर्व में बीएसएफ ने अपनी सहभागिता निभाते हुए जलाशय की साफ सफाई की है.इसे भी पढे़ं:-झारखंड में छठ पूजा को ले फलों की कीमत में उछाल, केले की हो रही कालाबाजारी


वहीं, सांसद जयंत सिन्हा ने भी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और बीएसएफ को धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे झील स्वस्छ होगा वैसे वैसे हम कोरोना से भी पार पाएंगे, देशभर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ का सफाई कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि बीएसएफ सिर्फ सीमा सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि सामाजिक दायित्व को भी निभाता है. छठ पर्व के अवसर पर बीएसएफ के जवान जो देश के कोने कोने से हजारीबाग के मेरु आकर प्रशिक्षण पा रहे हैं, उन्होंने सामाजिक दायित्व पूरा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.