ETV Bharat / state

Hazaribag Children Died: डोभा में डूबने से भाई बहन की मौत, इलाके में मातम - झारखंड न्यूज

हजारीबाग में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. इचाक थाना क्षेत्र में डोभा में नहाने के दौरान हादसा में भाई बहन की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर इलाके में मातम पसर गया है.

Brother sister died due to drowning in pond in Hazaribag
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:52 AM IST

बरकट्ठा,हजारीबागः जिला में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा खुर्द में बड़ी घटना सामने आई है. यहां दो बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गयी, दोनों रिश्ते में सगे भाई बहन थे.

इसे भी पढ़ें- Death Due to Drowning in Jamshedpur: खरकई और स्वर्णरेखा नदी में हादसा, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

हजारीबाग में डूबने से मौत मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे अलौंजा खुर्द पंचायत के मदनपुर गांव में ये घटना सामने आई है. गांव की सुमन कुमारी (12 वर्ष) और उसका सहोदर भाई सौरभ कुमार (6 वर्ष) (पिता मनोज कुमार यादव) की डोभा में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों और परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने दोनों को पानी से निकाला और तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाबत मुखिया सकेंद्र प्रसाद मेहता ने बताया कि सुमन और सौरभ मवेशी चराने के लिए मदनपुर नदी किनारे गए थे. इसी बीच बहन पास ही पेड़ की छांव में बैठ गई जबकि उसका भाई सौरभ बगल के डोभा में नहाने लगा. इस बीच अचानक सौरभ गहरे पानी में जाने लगा और शोर मचाने लगा, जिसे बचाने के लिए बहन सुमन भी उस डोभा में कूद गई. पानी गहरा होने के कारण दोनों भाई बहन भी उसमें डूब गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे में मारे गए बच्चे के पिता निर्धन गरीब परिवार से हैं वो मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करते थे. अपने दो बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही बच्चों की मां सरिता देवी, दादी, चाचा, चाची, फुआ और ग्रामीण महिलाओं के चित्कार से मदनपुर गांव दहल गया. होली का त्यौहार गम में तब्दील हो गया इचाक पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

बरकट्ठा,हजारीबागः जिला में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा खुर्द में बड़ी घटना सामने आई है. यहां दो बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गयी, दोनों रिश्ते में सगे भाई बहन थे.

इसे भी पढ़ें- Death Due to Drowning in Jamshedpur: खरकई और स्वर्णरेखा नदी में हादसा, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

हजारीबाग में डूबने से मौत मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे अलौंजा खुर्द पंचायत के मदनपुर गांव में ये घटना सामने आई है. गांव की सुमन कुमारी (12 वर्ष) और उसका सहोदर भाई सौरभ कुमार (6 वर्ष) (पिता मनोज कुमार यादव) की डोभा में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों और परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने दोनों को पानी से निकाला और तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाबत मुखिया सकेंद्र प्रसाद मेहता ने बताया कि सुमन और सौरभ मवेशी चराने के लिए मदनपुर नदी किनारे गए थे. इसी बीच बहन पास ही पेड़ की छांव में बैठ गई जबकि उसका भाई सौरभ बगल के डोभा में नहाने लगा. इस बीच अचानक सौरभ गहरे पानी में जाने लगा और शोर मचाने लगा, जिसे बचाने के लिए बहन सुमन भी उस डोभा में कूद गई. पानी गहरा होने के कारण दोनों भाई बहन भी उसमें डूब गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे में मारे गए बच्चे के पिता निर्धन गरीब परिवार से हैं वो मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करते थे. अपने दो बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही बच्चों की मां सरिता देवी, दादी, चाचा, चाची, फुआ और ग्रामीण महिलाओं के चित्कार से मदनपुर गांव दहल गया. होली का त्यौहार गम में तब्दील हो गया इचाक पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.