हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड के तुइयो पंचायत में एक अनोखी पहल देखी गई है. यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने देवी-देवता की पूजा करने के बजाय वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया है.
दूल्हा- दुल्हन ने कहा कि हर व्यक्ति की अलग-अलग पसंद होती है. आज के समय में पर्यवारण दूषित हो रहा है और जीव-जंतु विलुप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे पानी की लेयर दिनों दिन नीचे चली जा रही है. इससे बचने के लिए हर व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. जिस तरह बच्चों का पालन-पोषण करते हैं वैसे वृक्ष का भी करना चाहिए.